Friday , 22 November 2024
Home » Beauty » जवान और सुंदर दिखने का घरेलू नुस्खा – JAPANESE SECRET TO LOOKING YOUNG AND RADIANT EVEN AFTER 50 YEARS

जवान और सुंदर दिखने का घरेलू नुस्खा – JAPANESE SECRET TO LOOKING YOUNG AND RADIANT EVEN AFTER 50 YEARS

जवानऔर सुंदर दिखने का घरेलू नुस्खा – JAPANESE SECRET TO LOOKING YOUNG AND RADIANT EVEN AFTER 50 YEARS

जवां (Young) दिखना हर किसी की चाहत होती है। लोग बूढ़ा दिखने के खयाल से ही परेशान हो जाते हैं। जरा सोचिए अगर कोई ऐसी तकनीक हो जिसकी मदद से आप लंबे समय तक जवां बने रहे तो कितना अच्छा होगा।

बुढ़ापा तो आयेगा ही। आपकी उम्र बढ़ने के साथ-साथ माथे पर झुर्रिया (Wrinkles) दिखेंगी। तो ऐसा क्या करना चाहिए जिससे आप हमेशा सुंदर और जवान बने रह सकें। अपनी रोज़ की आदतों में बदलाव करके आप लम्बा और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। 

क्या आपने कभी सोचा है के जपानी औरते(Japanese Womens) ज्यादा समय तक जवान कैसे दिख पाती है | जी हाँ!! आप बिलकुल सही सोच रहे हो | आज हम आपको जवान दिखने का जपानी और आयुर्वेदिक तरीका बताएंगे जिसे कई सालों से जापान में इस्तेमाल किया जाता है |

आज जिस नुस्खे की बात हम कर रहे है वे तयार करने में बेहद आसान है और आप चाहे 50 साल के हो , जवान दिखने लगो गे | तो आये जानते है इस नुस्खे के बारे में |

सामग्री:- 3 चम्मच चावल,1 चम्मच शहद,1 चम्मच दूध

विधि / इस्तेमाल :-

  1. पहले चावल को 2 मिनटों तक पकाएं |
  2. चावल पकने के बाद , चावल और चावल वाला पानी अलग अलग करें |
  3. अब चावल में शहद और दूध अच्छी तरेह मिक्स करें |
  4. जब मिश्रण बन कर तयार हो जाए तो अपने फेस को साफ़ करें और इस पेस्ट को अपने फेस पर लगा कर रखें |
  5. जब यह पेस्ट सुख जाए तो मुहं को चावल उबाले वाले पानी से साफ़ करें |

इस प्रयोग के इस्तेमाल से आपके फेस पर से झुरियां , कील और मुहाँसे खत्म हो जाएंगे और Healthy Skin  हो जाएगी  | इस लेख  को अपने दोस्तों , रिश्तेदारों से शेयर करना न भूलें | और भी नुस्खों के लिए हमारा फेसबुक पेज जरुर लाइक करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status