Friday , 29 March 2024
Home » Beauty » hair » बालों को तेजी से लम्बा करने में काम आएगा यह घरेलू शैम्पू – The Magic Shampoo: It Will Make Your Hair Grow Like Crazy!

बालों को तेजी से लम्बा करने में काम आएगा यह घरेलू शैम्पू – The Magic Shampoo: It Will Make Your Hair Grow Like Crazy!

बालों को तेजी से लम्बा करने में काम आएगा यह घरेलू शैम्पू – The Magic Shampoo: It Will Make Your Hair Grow Like Crazy!

हर कोई चाहता है की उसके बाल काले, लंबे और घने हो (Long Hair) । अच्छे बाल आपकी पर्सनैल्टी को निखारते हैं । बाल हमारी शरीर की सुंदरता को बढ़ाने में मदद करते हैं । इसलिए अपने बालों को स्वस्थ (Hair Health), मुलायम और चमकदार बनाने के लिए उन्हें भरपूर पोषण देना बहुत जरूरी होता हैं।

मार्किट में ढ़ेर सारे प्रोडक्ट हमारे बालों की देखभाल (Hair Care) के लिए मिल जाते हैं लेकिन यह मंहगे होने के साथ-साथ उनमें केमिकल होते हैं जो की बालों को नुक्सान पहुंचा सकते हैं । जिनसे हमारे बाल झड़ने के कारण पतले हो जाते हैं।

बाल प्रोटीन से बने होते हैं। काले, घने और लंबे बालों के लिए बालों को पोषण मिलना जरुरी है। बालों के पोषण से मतलब है बालों की जड़ों (Scalp) को प्रोटीन मिलते रहना। बाल की जड़ यानि स्कैल्प जितनी मजबूत होगी बाल उतनी तेजी से बढ़ेंगे।

 

बालों का बढ़ना बालों के जड़ यानि स्कैल्प या हेयर फॉलिकल से शुरु होता है। बालों की जड़ों को पोषण तेल और शैम्पू से तो मिलता ही है साथ ही हेल्दी फूड और साफ-सफाई भी बालों की ग्रोथ (Hair Growth) में अहम भूमिका निभाती है। घने और लंबे बालों का कोई शार्टकट फार्मूला नहीं है। हालांकि बाल हर महीने औसतन आधा इंच बढ़ते हैं।

 

बालों की बढ़ने की गति आपकी सेहत, खान-पान की आदत, बालों की देखभाल और आनुवांशिक कारणों से प्रभावित होती है। 

आज हम आपको बालों को तेजी से लम्बा करने और पोषण देने  बाले शैम्पू के बारे में बताएंगे | घबराने की बात नहीं है इस शैम्पू के लिए आपको पैसे खर्च नहीं करने होंगे बल्कि घर की कुछ औषधियां इस्तेमाल करनी है | यह शैम्पू घरेलू औषधियों से तयार होगा इस लिए यह प्राकृतिक रूप से आपके बालों के बढने की रफ्तार को तेज कर देगा |

तो आये जानते है कैसे करें घरेलू शैम्पू तयार | HOMEMADE CASTOR OIL SHAMPOO

सामग्री :-

  • 3 चम्मच कास्टर आयल (Castor oil)
  • 40 ml castille साबुन
  • 2 चम्मच (tsp) नारियल दूध (Coconut milk)
  • 30 ml olive oil

विधि / इस्तेमाल :-

इस शैम्पू को तयार करना बेहद आसान है | आपको करना बस इतना है , उपर बताए सारी सामग्री को एक साथ मिक्स कर लेना है | अच्छी तरेह मिक्स करने के बाद आपका घरेलू शैम्पू तयार है |

इस शैम्पू को अपने रोजाना के शैम्पू की जगेह पर इस्तेमाल करें | जल्द ही नतीजे सामने आने लगेंगे।

One comment

  1. good producd for hair

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status