Lemon With Garlic Mixture: The Most Powerful Mix For Cleaning Any Heart Blockages
अगर हृदय(Heart) की नलियों में ब्लॉकेज (Blockage) होना शुरु हो रहा है तो इसका साफ मतलब है कि रक्त में एसिडिटी (Acidity) बढ़ गई है। एसिडिटी भी दो प्रकार की होती है जिसमें एक तो पेट की एसिडिटी होती है और दूसरी रक्त की।
हृदय की नलियां ब्लॉक(Block) होने से हार्ट अटैक(Heart Attack) होता है इसलिये आज हम आपको आयुर्वेदिक उपचार बताने वाले हैं जो काफी सरल है। जब रक्त में अमलता एसिडिटी बढ़ जाती है, तो आप ऐसी चीजों का उपयोग करें जो छारीय होती हैं। छारीय चीज़ें खाने से रक्त में बढ़ी एसिडिटी कम हो जाती है और आप हार्ट ब्लॉकेज से हमेशा के लिये बचे रह सकते हैं।
हमारे शरीर का अनमोल अंग हृदय(Heart) है, जो 24 घंटे अपने काम में लगा रहता है। लेकिन हमारी खराब लाइफस्टाइल(Bad Lifestyle) और गलत खान-पान के तरीको की वजह से हार्ट ब्लॉकेज(Heart Blockage) काफी आम समस्या बनती हुई नज़र आ रही है।
आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जिससे आप heart blockage को ठीक कर सकते हो अपने घर बैठे ही | तो आये जानते है इस नुस्खे के बारे में |
सामग्री :-
- 1 कप Apple cider vinegar
- 1 कप अदरक का रस
- 1 कप ताजा निम्बू का रस
- 1 कप लहसुन का रस
- 3 कप natural शहद
विधि / इस्तेमाल :-
- सारी सामग्री को (शहद को छोड़ कर ) 30 मिनटों तक उबालें |
- अब मिश्रण को सामान्य तापमान तक ठंडा होने दें और इसमें शहद मिक्स करें |
- अच्छी तरेह मिक्स करने के बाद इस मिश्रण को गिलास जार में निकाल कर फ्रिज में स्टोर करें |
Heart Re Booster – हृदय के लिए वरदान – आपके Heart की सम्पूर्ण सुरक्षा
इस मिश्रण का रोजाना खाली पेट सेवन करें | बोहत जल्द आपको नतीजे मिलने लगेंगे और इस प्रयोग से आपके दिल की सेहत में भी सुधार आएगा |
दोस्तो अगर Onlyayurved के दुआर दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगे तो अपने रिश्तेदारों / मित्रों से जरुर शेयर करें |
What quantity of this juice is to be taken and how long time to be taken?Please respond.