Monday , 27 March 2023
Home » Health » vomiting » कैसी भी उल्टी हो तुरंत शांत होगी पीपल के इस उपाय से – Only Ayurved

कैसी भी उल्टी हो तुरंत शांत होगी पीपल के इस उपाय से – Only Ayurved

अगर उल्टी हो रही हो चाहे कैसी भी और कितनी भी तेज़ हो, अगर आप पीपल का ये प्रयोग करेंगे तो आपको उल्टी से तुरंत आराम आ सकता है. और ये प्रयोग है भी बहुत आसान. आइये जानते हैं.

पीपल की छाल लीजिये, इसको जला कर इसकी राख कर लीजिये, इस राख को इतने पानी में डालिए के राख अच्छी तरह डूब जाए, कुछ देर डूबने के बाद जब राख अच्छी तरह नीचे बैठ जाए तो इस पानी को निथार छान कर 20-20 ग्राम करके रोगी को थोड़ी थोड़ी देर में पिलायें, इस से अत्यंत कष्ट साध्य वमन अर्थात उल्टी और प्यास दोनों ही शांत हो जाती है. लेखक द्वारा खूब परीक्षित है. आभार – चिकित्सा चंद्रोदय.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

DMCA.com Protection Status