Tuesday , 17 December 2024
Home » gharelu gyaan » गर्मी हो यां बारिश का मौसम , कीडे- मकोडे भगाने का घरेलू और आसान उपाए |  

गर्मी हो यां बारिश का मौसम , कीडे- मकोडे भगाने का घरेलू और आसान उपाए |  

A Powerful Homemade Recipe That Makes All The Mosquitoes and Cockroaches Fall Dead Immediately!

गर्मी का मौसम आते ही घरों में मच्छरों, मक्खियों, कीड़े-मकौड़ों, क्रॉकोच और छिपकलियों की भरमार हो जाती है । ये कीट हर इंसान का जीना मुश्किल कर देते हैं । इनसे छुटकारा पाना ज्यादा मुश्किल नहीं है क्योंकि घर में रोजमर्रा में प्रयोग होने वाली चीजों की सहायता से हम कुछ ऐसे नैचुरल पैस्ट कंट्रोल प्रोडक्ट्स तैयार कर सकते हैं जो इनसे हमें आजादी दिला सकते हैं ।

वैसे तो कीड़े-मकौड़ों का तय मौसम या निश्चित वक्त नहीं होता है परंतु बरसात के मौसम में घर में कॉकरोच, दीमक, मक्खी, झींगुर, मच्छर आदी का प्रकोप सामान्य मौसम से ज्यादा बढ़ जाता है, विशेष रूप से उन घरों में जहाँ साफ – सफाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है या घर के उन हिस्सों में जहाँ नियमित या भली प्रकार साफ सफाई नहीं की जाती है|

गीली, सीलन, नमी युक्त वाली जगह के साथ अंधेरी जगह, गंदगी आदि इन के मुख्य अड्डे होते हैं | इन कीड़े – मकौड़ों की वजह से घर में गंदगी फैलती है | खाने-पीने की सामग्री दूषित हो जाती है, घर के सदस्यों में बीमारियाँ फैलती हैं| वैसे तो नियमित साफ सफाई और घर को स्वच्छ व सूखा रखना ही इसके लिये पहला और महत्वपूर्ण कदम है लेकिन आज आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आप इन कीडे-मकोडे से छुटकारा पा सकते है |

सामग्री :-

½ कप सफेद सिरका

½ कप शैम्पू

½ कप सब्जी तेल (Vagetable Oil)

विधि :-

उपर बताई सामग्री को एकसाथ मिक्स करें | और स्प्रे बोतल में डाल लें |

इस्तेमाल से पहले इस मिश्रण को अच्छी तरेह हिला लें (shake करे)

जिस जगेह आपको ज्यादा कीड़े मकोड़े दिखाई देते हो वहा इस मिश्रण को स्प्रे करें |इस मिश्रण को आप कहीं भी स्प्रे कर सकते हो इसका किसी की सेहत पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status