Friday , 22 November 2024
Home » Major Disease » Liver » jaundice » बढे हुए लीवर में बबूल, सफ़ेद, प्याज, भूमि आंवला और पिपली के खास प्राकृतिक इलाज !!!

बढे हुए लीवर में बबूल, सफ़ेद, प्याज, भूमि आंवला और पिपली के खास प्राकृतिक इलाज !!!

लीवर ख़राब होने के कारण 

नियमित रूप से ज्यादा शराब का सेवन करना।

मोटापे से फैटी लीवर की संभावना बढ़ जाती है।

 ( लीवर की सुजन, liver ka ilaj , Hepatitis C treatment in hindi )

नमक का सेवन ज्यादा करना।

 ( लीवर की सुजन, liver ka ilaj , Hepatitis C treatment in hindi )

दूषित खाने पीने की चीजो का सेवन करना।

( लीवर की सुजन, liver ka ilaj , Hepatitis C treatment in hindi )

हेपेटाइटिस ए, बी या सी वायरस से लिवर ख़राब हो सकता है।

( लीवर की सुजन, liver ka ilaj , Hepatitis C treatment in hindi )

फ़ास्ट फ़ूड और तली हुई मसालेदार चीजे ज्यादा खाना।

 

बबूल का प्रयोग – Babool for Weak Liver

छाल बबूल की+मुलेठी +आंवला-को बराबर मात्रा में पीसकर पाउडर बना ले।
इस पाउडर की 5-10 ग्राम मात्रा को 400 ग्राम पानी में उबाल कर जब चौथाई रह जाये तो छान कर पी ले।
लाभ- 1.बढ़ा लीवर सही होगा।
2.आंतो के घाव सही हो जायेगा।
3. लीवर की कमजोरी दूर हो जायेगी। ( लीवर की सुजन, liver ka ilaj , Hepatitis C treatment in hindi )

सफेद प्याज का प्रयोग दिलाये राहत –  White Onion For liver swelling

सफेद प्याज का रस+काला नमक +नीबू आदि का सेवन करें।
लाभ- लीवर की सूजन बढ़ी हुई है तो लीवर को समान्य अवस्था में लाने के लिए लाभ होगा।

पिपली का प्रयोग बढ़े लीवर में – pipli for Increased Liver

1 पिपली+2ग्राम पिपली मूल- का काढ़ा छानकर पिये
लाभ-बढ़ा लीवर सही हो जायेगा। ( लीवर की सुजन, liver ka ilaj , Hepatitis C treatment in hindi )

Liver Re Activator – लीवर सिरोसिस, हेपेटाइटिस, फैटी लीवर सहित लीवर की सभी बिमारियों के लिए रामबाण

liver reactivator, liver ka ilaj, jaundice ka ilaj, liver reactivator

चित्रक का प्रयोग भी लाभकारी बढ़े लीवर में – hitrak for Increased Liver

2 ग्राम चित्रक+अजवाइन 1 ग्राम+हींग 1 ग्राम – पाउडर
लाभ- 1.भयांनक अफारा ठीक होगा।
2. बढ़ा लीवर सही होगा। ( लीवर की सुजन, liver ka ilaj , Hepatitis C treatment in hindi )

भूमि आंवला का प्रयोग गुणकारी है बढ़े लीवर में – Bhumi aanwla for Increased Liver

भूमि आंवला को कूटकर इसकी 5 ग्राम मात्रा 500 ग्राम पानी में उबालकर जब उबालते हुए 100 ग्राम रह जाये छान ले। 1/2 ग्राम सोंठ उस में पीसकर डाल दें। और पिलाये इसको ।
लाभ- बढ़े लीवर में लाभ होगा। ( लीवर की सुजन, liver ka ilaj , Hepatitis C treatment in hindi )

श्योनांक की छाल का प्रयोग भी उत्तम है बढ़े लीवर में –

श्योनांक की लकड़ी का बर्तन बनाकर 200-300 ग्राम रखकर पिये।
लाभ- 1.बढ़े लीवर में लाभ होगा।
2.बुखार में लाभ. ( लीवर की सुजन, liver ka ilaj , Hepatitis C treatment in hindi )

नागफनी का प्रयोग बढ़े लीवर में लाभकारी –

कांटे हटाकर 4-5 ग्राम रस + 5 ग्राम गोमूत्र + 1ग्राम सोंठ+4-5 दाना कालीमिर्च लाभ-बढ़ा लीवर सही हो जायेगा।
इनमें से कोई भी बूटी आसानी से पंसारी या आयुर्वेदिक दवा की दुकान से मिल जाएगी.
हर एक बूटी आज़माई हुई है. लाभ होगा ही होगा. ( लीवर की सुजन, liver ka ilaj , Hepatitis C treatment in hindi )

परहेज और आहार

लेने योग्य आहार

  • ब्रेड, दलिया, चावल, पास्ता और नूडल्स
  • सब्जियाँ, फलियाँ
  • फल
  • दूध, दही और पनीर
  • मछली, माँस

इनसे परहेज करें

  • कच्चा या अधपका भोजन
  • कच्चे अंडे
  • वसा और तेल
  • शक्कर और नमक की उच्च मात्रा वाले आहार
  • शराब

source

( लीवर की सुजन, liver ka ilaj , Hepatitis C treatment in hindi )

 

Liver Re Activator – लीवर सिरोसिस, हेपेटाइटिस, फैटी लीवर सहित लीवर की सभी बिमारियों के लिए रामबाण

liver reactivator, liver ka ilaj, jaundice ka ilaj, liver reactivator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status