त्वचा रोग – के लिए लाभकारी व शीघ्र रोग नाशक नुस्खे अनुभव ले
यहा पर फोड़ा ,फुंसी ,दाद ,चम्बल ,उपदंश ,खुजली आदि त्वचा रोगों के लिए बहुत कारगर कुछ
नुस्खे बताये जा रहे हे जो अमूल्य है|
1.-दाद नाशक –
अनेको बार का अनुभूत योग है दाद का रोग नष्ट हो जाते है
विधि — चोकिया सुहागा और फिटकड़ी समभाग लेकर अलग-अलग भुन कर मिला ले और खूब बारीक़
पीसकर दाद पर मला करे .इससे दाद मिट जायेगा .
2.- दूसरा योग –
विधि — कपूर और गंधक 1-1 ग्राम को थोड़े से मिटटी के तेल में खरल करके मरहम सी बना ले दाद को थोडा
सा खुजा कर ऊपर लगावे 5-7 बार लगाने से दाद बिल्कुल नही रहेगा |
3.-तीसरा योग –
विधि — बड़ी हरड को सिरके में घिसकर लेप करने से गिनती के दिनों में दाद जड से नष्ट हो जायेगा |
4.-चम्बल का अनुभूत तेल –
विधि — 60 ग्राम सरसों के तेल में 25 ग्राम थूहर का डंडा रखकर खूब गर्म करे जब थूहर जल जाये तब जले हुए
डंडे को बाहर फेंक दे और तेल को शीशी में डाल ले पहले चम्बल को नीम के पानी से धो ले फुरेरी से यह तेल दोनों
समय लगाया करे चार सप्ताह में पुराना रोग भी नष्ट हो जाता है |
5 .- खुजली –
विधि — 250 ग्राम खट्टी दही को किसी बर्तन में रखकर तेज धुप में रख दे .जब इसमें खमीर उत्पन हो चुके
उस समय 12 ग्राम गंधक बारीक़ करके खूब मिला ले और खुजली के स्थान पर लगाया करे .
6.- तर फोड़ –
विधि — बकरी का खुर जलाकर सरसों के तेल में मिलाकर महरम तेयार कर ले नित्य फोड़े पर लगाये .
7 .- दम्मुल –
विधि — 5 ग्राम कीकर के गोंद को थोड़े से पानी में घोल कर दम्मुल पर लेप करे उपर कागज चिपका दे दुसरे
दिन नीम के पानी से धो ले .
8 .- फुन्सिया –
विधि -लोंग और कालाजीरा आवश्यकतानुसार ले .बारीक़ करके फुन्सिया पर लगाया करे .सर्व प्रकार
की फुन्सिया मिट कर त्वचा साफ निकल आएगी .