Friday , 27 December 2024
Home » nasha nivarak » नशा निवारक – कुछ आयुर्वेद नुस्खे जो शीघ्र लाभकारी है अवश्य आजमाएं |

नशा निवारक – कुछ आयुर्वेद नुस्खे जो शीघ्र लाभकारी है अवश्य आजमाएं |

नशा निवारक – कुछ आयुर्वेद नुस्खे जो शीघ्र लाभकारी है अवश्य आजमाएं |

हमारी जीवन शेली में बहुत से लोगो ने अनेक सोक पाल रखे है जिनमे एक नशा है जो अनेक बीमारियों का

कारण है नशा हर प्रकार का होता है ,धतूरा का ,कुत्ते का ,अफीम का ,भांग का अनेक नशे हे जो या तो लोग

जानबूझकर करते है या गलती से खाने से हो जाते है इन नशों को उतारने के लिए कुछ योग है जो इस प्रकार

है बहुत लाभकारी है

1 .-शराब के नशे के लिए –

विधि —- चुना और नोसादर मिलाकर सुघाने से और ठंडे पानी के छींटे मुख पर मारने से नशा धीरे-धीरे कम

हो जाता है|

2 .-अफीम के नशे के लिए –

विधि —- हिंग को पानी में घोलकर पिलाना चाहिए.इससे नशे का प्रभाव धीरे -धीरे कम हो जाता है .

3 .-धतूरा के नशे के लिए –

विधि —- कोई व्यक्ति भूल से या जानबुझ कर धतूरा खा ले और नशा बहुत अधिक हो जावे तो उसे पानी में

नमक घोलकर पिलाने से नशा उतर जाता है.

4 .-भांग के नशे के लिए –

विधि —- भांग का अधिक नशा होने पर बहुत समस्या हो जाती है ऐसे में चावलों के धोवन या अरहर की दाल

का धोवन पिलायें अथवा दही को पानी में मिलाकर या छाछ पिलानी चाहिए .

5 .-पागल कुत्ते के काटने पर –

विधि —- जख्मो पर लाल मिर्च को साबुत ही बांध देना चाहिए और कुछ मिरचो के छिलकों को तालाब में फेलने

वाली बेल समान भाग मिलाकर पिसे और शहद मिलाकर चटावे .लाभ होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status