Friday , 22 November 2024
Home » Beauty » दो दिनों में चेहरे का निखार बढ़ाने के 10 तरीके..!!

दो दिनों में चेहरे का निखार बढ़ाने के 10 तरीके..!!

face pack

दो दिनों में चेहरे का निखार बढ़ाने के 10  तरीके..!!

सांवलेपन  के कई कारण हो सकते हैं जैसे, कड़ी सूरज की धूप, प्रदूषण, झाइयां या फिर चेहरे पर दाग-धब्बे आदि। बाजार में मिलने वाले स्किन केयर  प्रोडक्ट संवेदनशील त्वचा के लिये बडे़ ही हानिकारक हो सकते  हैं। बेहतर है कि आप घर में रखी प्राकृतिक चीज़ों का ही प्रयोग करें क्योंकि इनसे किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं होती।

● निखार पाने के लिए महंगी से महंगी क्रीम, लोशन का इस्तेमाल करना बंद कीजिये और हमारे   दृारा बताए जाने वाले इन बेहतरीन उपायों  का प्रयोग करें। आइये जानते हैं कौन से हैं वे घरेलू नुस्खे जो बना सकते हैं आपको दो दिन में गोरा

1) बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा और पानी मिला कर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिये लगाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से पहले मुंह को फेस वॉश से धो लें।

2) दूध-केला

पके हुए केले को थोड़े से दूध के साथ पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।

3) गुलाब जल

यह आपके चेहरे को टोन कर के पोषण पहुंचाएगा। रोज वॉटर को मिल्क के साथ लगाएं। अच्छा होगा कि आप इसे रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा ब्राइट बनेगी।

4) एलोवेरा जैल

ऐलोवेरा जैल आपकी त्वचा को गोरा, साफ और नम बनाएगा। इसे चेहरे और गर्दन पर 30 मिनट के लिये लगाएं।

5) सूरजमुखी बीज

थोड़े से सूरजमुखी बीज को रातभर दूध में भिगो कर रख दें। फिर सुबह इसमें हल्दी और केसर के कुछ धागे डाल कर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें। कुछ ही दिनों में आपका चेहरा गोरा बन जाएगा।

Natural-Face-Cleanser 1

आम का छिलका

थोड़े से आम के छिलको को दूध के साथ पीस कर पेस्ट बना लें। फिर इसे चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट तक लगाने के बाद पानी से धो लें। इससे सन टैन मिट जाएगा और चेहरा गोरा बन जाएगा।

7) शहद

शहद को कुछ बूंदों को नींबू और थोडे़ से दही के साथ मिक्स कर के चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद इसे साफ कर लें। इससे चहरा गोरा बनेगा और गंदगी भी साफ होगी।

8) शक्कर से स्क्रब करें

शक्कर को नींबू के रस के साथ मिक्स करें और हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़ें। इससे डेड स्किन हटेगी और गंदगी बाहर निकलेगी।

9) नारियल पानी

दिन में दो बार चेहरे पर नारियल पानी लगाएं। इसेस दाग धब्बे, झाइयां दूर होती हैं। त्वचा में गोरापन आता है।

10) पानी का ज्यादा सेवन

पानी शरीर से गंदगी को बाहर निकालता है और चेहरे को टाइट बना कर झुर्रियां मिटाता है। इस वजह से चेहरा साफ और 11) अच्छी नींद लें

आपको दिन में 8 घंटों की नींद लेनी जरुरी है। इससे आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल मिटेगें। साथ ही इससे प्राकृतिक ग्लो आएगा और चेहरा गोरा लगेगा।गोरा दिखता है।

No comments

  1. mere face pe pigmentation hua hai maine bahot treatment liya par nahi gaya. lazer treatment bhi kiya .aap koi ilaj batao jisse vo kam ho jaye pls.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status