Bar Bar peshab aane ka ilaj hindi me
नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे बार बार पेशाब आने के रोग के बारे में. अधिक मात्रा में मूत्र करना अर्थात बार बार थोड़ी थोड़ी देर बाद पेशाब करना बहुमूत्रता इंग्लिश में कहें तो Polyuria रोग कहलाता है. स्नायविक कारणों से मूत्र अधिक आता है. किसी गंभीर बीमारी, जैसे – मधुमेह, गुर्दे की सूजन से भी मूत्र अधिक आता है. बुखार के बाद कुछ समय मूत्र अधिक आता है. इसमें मूत्र बार बार अधिक मात्रा में आता है. बार बार पेशाब जाना मूत्राशय के लिए अच्छा नहीं है.
इस रोग में रोगी को चाय कॉफ़ी नहीं पीनी चाहिए, चाय पीने से पेशाब अधिक व् बार बार आता है. बहुमूत्र के रोगी को चाय नहीं पीनी चाहिए.
निम्नलिखित खान पान की वस्तुओं का नियमित सेवन करने से इस रोग को दूर किया जा सकता है.
ये सभी जानकारी आपको चित्रों के माध्यम से यहाँ नीचे बताई जा रही है. कृपया हर चित्र को अच्छे से पढ़ें. ये हर प्रयोग रामबाण है. कोई भी एक या दो चीजों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. और इस रोग से मुक्ति पायें.
बार बार पेशाब आने में रामबाण है पीसी हुयी हल्दी.
बार बार पेशाब आने पर अंगूर का प्रयोग.
बार बार पेशाब आने पर केला अति गुणकारी.
[अगर किडनी की खराबी के कारण आ रहा है बार बार पेशाब तो यहाँ क्लिक कर के ये ज़रूर पढ़ें]
बहुमुत्रता अर्थात बार बार पेशाब आने (Polyuria) के रामबाण प्रयोग
बार बार पेशाब आने पर रामबाण आंवला जूस.
बार बार पेशाब आने पर सेब का प्रयोग.
बार बार पेशाब आने पर दूध छुआरे का प्रयोग.
[अगर किडनी की खराबी के कारण आ रहा है बार बार पेशाब तो यहाँ क्लिक कर के ये ज़रूर पढ़ें]
बहुमुत्रता अर्थात बार बार पेशाब आने (Polyuria) के रामबाण प्रयोग जारी है.
बार बार पेशाब आने पर पालक का प्रयोग.
बार बार पेशाब आने पर भूने चने का प्रयोग है रामबाण.
बार बार पेशाब आने पर तिल का प्रयोग भी बहुत ही उपयोगी है.
प्रिय सदस्य आप ये सभी फोटोज हमारे फेसबुक पेज से डाउनलोड कर सकते हैं. और आप इसका विडियो Youtube में भी देख सकते हैं. इसके लिए आप नीचे लिंक्स को क्लिक करें.
Subscribe our Youtube Channel.
Like our Facebook Page.
[अगर किडनी की खराबी के कारण आ रहा है बार बार पेशाब तो यहाँ क्लिक कर के ये ज़रूर पढ़ें]