Saturday , 20 April 2024
Home » Acid Reflux » एसिड रिफलक्स से निजात दिलाने वाला घरेलू नुस्खा – Acidity

एसिड रिफलक्स से निजात दिलाने वाला घरेलू नुस्खा – Acidity

Suffering From Acid Reflux? – This Homemade Drink Will Solve Your Problem In No Time

अनियमित जीवनशैली और खराब खान-पान के चलते अक्सर एसिड रिफ्लक्स की समस्या से जूझना पड़ता है। आजकल इस समस्या से लगभग हर दूसरा व्यक्ति पीड़़ि है।

क्यों होता है एसिड रिफलक्स – Causes of Acid Reflux

एसिड रिफ्लक्स की समस्‍या उस समय होती है जब लोअर इसोफेगल स्पिंचर (एलईएस- LIS) ठीक से काम नहीं करता तथा ग्रासनली, एसिड (Acid) को पेट से ऊपर की तरफ जाने देती है। हालांकि खराब ‘एलईएस – LIS’ ही इसका आम कारण है। इसका एक अन्‍य कारण यह भी हो सकता है कि पेट में उठने वाला दबाव एलईएस के झेलन की क्षमता से अधिक हो जाता है।

एसिड रिफलक्स के लक्षण – acidity home remedy in hindi

एसिड रिफ्लक्स होने पर शरीर की पाचन क्रिया (Digestion) ठीक नहीं रहती। इसमें सीने और छाती में जलन होती है(Heart Burn)। साथ ही गले में जलन और अपचन (Indigestion) भी इसके ही लक्षण हैं। कई बार इस समस्‍या से ग्रसित व्‍यक्ति को घबराहट भी होने लगती है और खट्टी डकार आती हैं। एसिड रिफ्लक्स के अन्य लक्षण निम्‍नलिखित हैं।

  • सीने में दर्द – असंतोषजनक सनसनी का एक प्रकार
  • डिस्फैजिया- किसी चीज को निगलने में परेशानी होना
  • हार्ट बर्न- पेट या पीठ के निचले हिस्से में जलन महसूस होना।
  • रिगर्जटेशन- मुंह में वापस भोजन का आना

 

एसिड रिफलक्स के लिए घरेलू उपाय – Home Remedy for Acid Reflux

सामग्री :-

  • 1 आलू
  • 1 सेब

पेट और गैस से जुडी सैकड़ो बीमारियों से बचा सकता है – Gastro Sanjeevni

 

विधि / इस्तेमाल :-

  • पहले आलू को छील लें और इसका रस निकाल लें |
  • अब सेब के साथ भी ऐसा ही करें (इसका भी रस निकाल लें )|
  • दोनों रसों को एक साथ मिक्स करें और आपका घरेलू प्रयोग तयार है |
  • इस ड्रिंक को दिन में दो बार सेवन करें (खाने से कम से कम 1 घंटा पहले ) बोहत जल्द आराम मिले गा |

दोस्तो इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूलें |

One comment

  1. क्या इस से GERD ठीक हो जायेगा क्या?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status