Friday , 26 April 2024
Home » anubhoot nuskhe » छिपकली भगाने के आसान तरीके

छिपकली भगाने के आसान तरीके

छिपकली भगाने के आसान तरीके

Chhipkali bhagane ke tarike

क्या आप छिपकली भगाने के घरेलु नुस्खे या हटाने के तरीके तो खोज रहे हैं ? तो चलिए आज जानते है छिपकली से कैसे छुटकारा पाया जाये (how to get rides of lizards). छिपकिली वैसे तो आपके घर से कीड़े मौकोड़े को भागने में आपको मदद करती है, पर फिर भी कई लोग इसे पसंद नहीं करते हैं | हमारे में शुरू से ही जानवरों के प्रति एक soft corner रहा है, इसलिए हम जो छिपकली भगाने कि जो सूचि बनाई है, वह छिपकली को बिना मारे उसे आपके घर से भगाने में आपकी मदद करेगी |

छिपकली घर में होने के कारण

What are the main reason behind many lizards living at your home? क्या आप जानते है कि छिपकली आप के घर में क्यों रहती है ? इसे जानिए विस्तार में :

1) आपके घरों में छोटे छोटे किट पतंग, कीड़े और मौकोड़े छिपकली को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं | यह small insects छिपकली के लिए आसान भोजन है |

2) घर में साफ़ सफाई नहीं होने के कारण भी छिपकली को पनपने का कारण मिलता है, क्योंकि जहाँ साफ़ सफाई नहीं होगी वहां कीड़े, मौकोड़े तो आयेंगे ही | कोशिश करे की घर के कोने कोने जैसे आलमीरा के पीछे, AC के पीछे, दरवाजे के पीछे और अन्य जगहों पर जहाँ अंधेरा रहता हो |

छिपकली से छुटकारा पाने का इलाज / Chhipkali bhagane ke tarike

1) मोर के पंख – Morpankh se chhipkali bhagane ke tarike

यह एक सबसे आसन तरीका है छिपकली को घर से भागने का | 5-6 मोर के पंख (Peacock Feathers) को ले कर दीवाल पर चिपका दें और छिपकली कुछ ही दिनों में गायब हो जायेगी | छिपकली में सजह प्रवती होती है की कैसे अपने दुश्मनो / शिकारियों से बचना है | मोर (Peacock) छिपकली को खाते है, इसलिए छिपकली मोर के पंख को देख कर ही भाग जायेगी | अगर आपको मोर पंख नहीं मिल रहे है तो कोई और पंछी के पंख को इस्तेमाल कर सकते हैं |

2) प्याज – pyaj se chhipkali bhagane ke tarike

जी हाँ, प्याज (onion) भी एक अचूक दवा की तरह काम करता है छिपकली को भागने में | आप बस प्याज़ को ले कर घर के दरवाजे या फिर जहाँ छिपकली अक्सर दिखती हो वहां पर टांग दें | प्याज़ की तीखे महक से छिपकली खुद बा खुद घर छोड़ कर चली जायेगी |

3) फेनाइल की गोली – phenyl se chhipkali bhagane ke tarike

इसे Naphthalene Balls भी बोला जाता है | यह अक्सर हम सभी अपने कपड़ो के बिच में रखते है ताकि कीड़े नहीं लगे | आप इस फेनाइल की गोली को दरवाजे, पलंग, आलमीरा और जहाँ जहाँ छिपकली अक्सर दिखती हो वहां पर 2 से 3 गोली छोड़ दें | वे इसके महक को सहन नहीं कर पायेंगी और भाग जायेंगी |

4) लहसुन – Lahsun se chhipkali bhagane ke tarike

भले ही हमें garlic अच्छा लगता हो परन्तु छिपकली इसके गंध से दूर भागती हैं | एक लहसुन को ले कर उसे 5-6 भाग में बात लें और जहाँ जहाँ आपको छिपकली अक्सर दिखती हो वहां पर इसे टांग दें | कुछ दिनों में छिपकली अपने आप भाग जायेगीं |

5) मिर्ची स्प्रे – Mirch se chhipkali bhagane ke tarike

लाल मिर्ची की गंध बहुत तीखी होती है और इसे छिपकली सहन नहीं कर पाती हैं | आप मिर्ची स्प्रे को जहाँ जिस जगह छिपकली दिखती हो वहां पर इसे स्प्रे कर दें, 2 से 4 दिनों में ही वे रफूचक्कर हो जायेगीं | पर इसके लिए आपको daily स्प्रे करना होगा |

ऐसे ही अन्य चूहे और कोकरोज भगाने के लिए यहा क्लिक करे 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status