Friday , 22 November 2024
Home » VARIOUS » ajab ghazab » ये है ऐसा बच्‍चा जिसने जन्‍म से लेकर अबतक कुछ भी नहीं खाया

ये है ऐसा बच्‍चा जिसने जन्‍म से लेकर अबतक कुछ भी नहीं खाया

दुनिया से जुड़े कई ऐसे राज हैं जिनको अभी तक विज्ञान भी नहीं सुलझा सका है। पृथ्‍वी की परतों के अंदर जितने राज छिपे हैं उतने ही इसके ऊपर। ऐसे में इसके ऊपर रहने वाला इंसान इससे कैसे बच सकता है। इंसानों से जुड़े कई ऐसे मामले हैं जो अभी भी विज्ञान के लिए एक अबूझ पहेली की तरह हैं। इंग्‍लैंड में एक तीन साल का बच्‍चा है जिसने जन्‍म के बाद अब तक कुछ भी नहीं खाया। हालांकि जन्‍म के बाद इस बच्‍चे का अधिक वक्‍त हॉस्‍पिटल के चक्‍कर लगाने में ही व्‍यतीत हुआ लेकिन बिना कुछ खाये ही यह बच्‍चा स्‍वस्‍थ है। इसके बारे में विस्‍तार से इस लेख में पढ़ें।

बिना खाये कैसे है जीवित

  • तीन साल के राइस लीलैंड ने अपने जन्म से ही एक रहस्यमय बीमारी के कारण जन्‍म के बाद से लेकर अब तक कुछ नहीं खाया।
  • ऐसा माना जाता है कि राइस के मस्तिष्क में खाने के पचाने के संकेतों के मिलनें का अभाव है।
  • यह इंग्‍लैंड में जन्‍मा पहला ऐसा बच्चा है जिसे एक स्पेशल पंप दिया गया है जिसके जरिये यह शरीर की जरूरत को पूरी करता है।
  • राइस की मां डैनियल ओन्स का कहना है कि तीन साल कि उम्र के हिसाब से राइस बहुत तेज है। इसके दो फीडिंग ट्यूब एक पेट में एक आंतों में है। जब भी इसका पंप बीप करता है ये मुझे बताता है। ये खुद से भी पंप को भरना जानता है।
  • तीन साल के राइस नें जन्म से नहीं खाया आहार।
  • एक खास तरह की पंप पर जीवित है राइस लीलैंड।
  • डॉक्टरों को भी नहीं पता इस बीमारी का कारण।
  • दिमाग से पचाने के संकेतों के मिलनें का अभाव।

जन्‍म के छ: महीने बाद

  • ग्रेटर मैनचेस्टर के वर्सली मेसेंस में रहने वाले राइस का 6 महीने की उम्र से वजन बढ़ना बंद हो गया था।
  • डॉक्‍टरों ने इस मामले को देखा, इसके बाद से लेकर अब तक राइस के 13 ऑपरेशन हो चुके हैं।
  • डैनियल बताती हैं कि राइस ने अबतक अपनी ज्यादातर जिंदगी अस्पताल के चक्कर लगाते हुए की बिताई है।

ये है ऐसा बच्‍चा जिसने जन्‍म से लेकर अबतक कुछ भी नहीं खाया

 

 

इस बीमारी का नाम नहीं

  • राइस खा-पी नहीं सकता है और इसकी आंतों में कई तरह की समस्या है लेकिन डॉक्टर्स अभी तक बीमारी को समझ नहीं पाये हैं।
    डॉक्टर्स का कहना है कि खाने को पचाने के लिए राइस को संकेत नहीं मिल पाने के कारण ये समस्या है।
    हालांकि राइस पर इन सब बातों का कोई प्रभाव नहीं है।

फिर भी खेलता है राइस

 

  • वो अपने दोस्तों के साथ खेलता रहता है। राइस के पिता काइले को चिंता है कि स्कूल जाने पर वो इन परेशानियों के साथ कैसे पढ़ाई कर पाएगा।
  • राइस की शैतानियों की वजह से ट्यूब में लीकेज भी हो सकता है।
  • राइस नर्सरी स्कूल जाता है पर पूरे दिन के लिए वो कहीं नहीं जा सकता।
  • वैसे तो वहां इसको किसी भी तरह की परेशानी नहीं है पर नर्सरी में सभी उसकी परेशानी के बारें में जानते है।
  • इस पोस्ट को शेयर कर के अपने मित्रो को इस चमत्कार के बारे में जरुर बताए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status