Thursday , 18 April 2024
Home » Beauty » Acne Home Remedies | Pimple Home Remedies | Blackheads Home Remedies » झुरियों और मुहाँसो से परेशान लोग एक बार जरुर पड़ें

झुरियों और मुहाँसो से परेशान लोग एक बार जरुर पड़ें

A recipe for homemade cream that erases wrinkles and pimples – as if by magic!!

 

आप कपड़ों के मुड़े हुए भाग पर इस्तरी कर सकते हैं, पर चेहरे के मुड़े हुए भागों का क्या ! यह स्थायी रूप से मुड़ जाती है और झुर्रियों (Wrinkles) की शक्ल ले लेती है। ये झुर्रियां गले, गालों आदि जगहों पर दिखाई पड़ सकती है। चेहरे पर पैदा हुई झुर्रियां दिखने में काफी बदसूरत लगती है। उम्र बढ़ने के अलावा झुर्रियों के अन्य कई कारण हो सकते हैं।

कई बार कई चिकित्सकीय कारणों की वजह से भी लोगों के चेहरे पर झुर्रियां आ सकती हैं। त्वचा के सूरज की किरणों और प्रदूषक तत्वों के अतिरिक्त संपर्क में आने के फलस्वरूप भी झुर्रियां पैदा हो सकती हैं। तली भुनी चीज़ों के ज़्यादा सेवन से भी झुर्रियां हो सकती हैं। चेहरे से झुर्रियां हटाने के लिए प्राकृतिक उपाय काफी प्रभावी साबित होते हैं। आजकल कुछ असरदार प्राकृतिक उपायों की मदद से चेहरे से झुर्रियों को दूर करना ज़्यादा मुश्किल नहीं रह गया है।

हम खुद को खुबसुरत दिखाने के लिए बोहत तरीके अपनाते है लेकिन जब हमारा face wrinkles और pimples के झपेट में आ जाता है तो हमारी ovrall beauty फीकी पड़ने लग जाती है | अगर आप भी झुरियां और मुहाँसों से परेशान हो चुके हो तो अब वक्त आ गया है के कुछ कारगार नुस्खे अपनाएं जाएँ | आये जानते है wrinkles और pimples home remedy के बारे में |

सामग्री :-

  • 1 चम्मच (tsp) नींबू का रस
  • 1 चम्मच (tsp) शहद
  • 1 चम्मच (tsp)जायफल
  • 1 चम्मच दालचीनी पाउडर

विधि :-

उपर बताई सामग्री को एक साथ अच्छी तरेह मिक्स करें तांकि आपको एक पेस्ट तयार मिले |

अब इस मिश्रण को अपने फेस पर अप्लाई करें और 10  मिनट wait करें  और फेस को धो लें | ध्यान रखें यह क्रीम आखों और मुहं के सम्पर्क में ना आय|

अगर इस क्रीम से चेहरे पर जलन महसूस हो तो घबराएं नहीं यह अपना काम कर रही है |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status