Tuesday , 21 January 2025
Home » Beauty » Acne Home Remedies | Pimple Home Remedies | Blackheads Home Remedies » acne-black-spot » नाक के ब्लैक हेड्स का रामबाण है यह नुस्खा –

नाक के ब्लैक हेड्स का रामबाण है यह नुस्खा –

जब आप किसी व्यक्ति के साथ कहीं बैठे होते हैं तब आपकी नाक (Nose) पर तथा आस पास काले कील (BlackHeads)काफी अनाकर्षक दिखाई देते हैं। ब्‍लैक हेड का उम्र से कोई लेना देना नहीं है और किसी भी उम्र के व्यक्ति को नाक पर या कहीं और काले धब्बे हो सकते हैं। आमतौर पर जो लोग अपनी त्वचा पर क्लीन्ज़र,टोनर और मॉइस्चराइज़र लगाकर त्वचा का अच्छे से ख्याल (Skin care)  रखते हैं उन्हें काले कील होने की संभावना काफी कम होती है। पर आजकल की भागदौड़ वाली ज़िन्दगी (Busy Life) में त्वचा (Skin) का नियमित रूप से ध्यान (Care) नहीं रख पाते। सबसे बड़ी बात यह है कि बाज़ार में मिलने वाले महंगे सौंदर्य पदार्थ (Beauty Products) खरीदना सबके बस की बात नहीं होती। अतः इस लेख में ब्‍लैक हेड से निपटने के घरेलू नुस्खे दिया गया हैं।

ब्‍लैकहेड का कारण (Causes of BlackHeads) या तो हॉर्मोन में परिवर्तन होते हैं या तो ये ढाबे उन्हें होते हैं जो काफी ज़्यादा मात्रा में सौंदर्य प्रसाधन का इस्तेमाल करते हैं। आपको बाज़ार में कई औषधियां भी मिल जाएंगी जो काले धब्बों को हटाने में पूर्णतः सक्षम हैं। पर साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए प्राकृतिक उपायों का इस्तेमाल ही हितकर होगा।

काले कील आपकी खूबसूरत त्वचा को बदसूरत कर सकते हैं। इससे आपके आत्मविश्वास पर भी असर पड़ता है और आप लोगों के सामने जाने से हिचकते हैं। सफ़ेद और काले कील उन्हें ज़्यादा होते हैं जिनकी त्वचा तैलीय होती है।

इसके अलावा किशोरों में काले कील आम होते हैं और दाग बढ़ती उम्र में भी चेहरे पर रह जाते हैं।आज हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाए बताएंगे जिससे आपके BlackHeads की समस्या कुछ ही दिनों में दूर हो जायेगी और इस घरेलू उपाए की एक ख़ास बात यह भी है के इस प्रयोग के कोई Side Effects नहीं है .. तो देर किस बात की आये जानते है इस घरेलू beauty tip के बारे में |

समग्री :-

  • निम्बू का रस
  • शहद
  • दहीं
  • नमक
  • गुलाबजल

विधि :-

उपर बताई सारी समग्री को एक साथ मिक्स करें | इस मिश्रण को उतनी ही मात्रा में तयार करें जितना के आप एक बार में इस्तेमाल कर सके |

औषधियों का इस्तेमाल उतनी ही मात्रा में करें जितनी मात्रा में फेस मास्क thin बना रहे |

अब इस मिश्रण को प्रभावित जगेह पर बराबर मात्रा में लगाए | सुख जाने के बाद आप इस मास्क को धो सकते  हो |

लगातार 10-12 दिन इस नुस्खे को आजमाए जरुर लाभ होगा |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status