Tuesday , 3 December 2024
Home » Beauty » eye care » आखों की infection का इलाज़ मात्र 24 घंटो में – How to cure eye infection (chalazion cyst) – in only 24 hours

आखों की infection का इलाज़ मात्र 24 घंटो में – How to cure eye infection (chalazion cyst) – in only 24 hours

[ads4]

आखों की infection का इलाज़ मात्र 24 घंटो में – How to cure eye infection (chalazion cyst) – in only 24 hours

 

आँखें (eye) और उनकी पलकें शरीर का सबसे संवेदनशील(Sensitive) हिस्सा होती हैं। आँखों में हलके से संक्रमण (infection) के फलस्वरूप ही काफी जलन होने लगती है, जिससे आँखों की काफी समस्याएं (eye problem)पैदा होती हैं। इनमें सबसे आम समस्या है आँखों की सूजन या गिल्टी। इन गिल्टियों के होने का मुख्य कारण जलन या तेल की ग्रंथियों का बंद हो जाना होता है।

आँखों की ये गिल्टियाँ कई प्रकार की होती हैं, जिसके फलस्वरूप आँखों की पलकों एक छोटे भाग में सूजन आ जाती है। किसी प्रकार के संक्रमण (infection) या किसी कीड़े की काटने की वजह से भी ये संक्रमण हो सकता है। ज्यादातर गिल्टियाँ खुद ही ठीक हो जाती हैं, पर कुछ गिल्टियों को ठीक होने के लिए दवाइयों या शल्य क्रिया की आवश्यकता पड़ती है। अगर आँखों के संक्रमण को काफी दिनों तक बिना इलाज के छोड़ दिया गया तो इससे आँखों की रोशनी (eyesight) जाने का ख़तरा भी होता है।

आखों की इन्फेक्शन का इलाज़ …जारी है click next

[ads4]

[ads4]

लोगों को आँखों से सम्बंधित विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है।आज हम आपको घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जिसके प्रयोग से आपकी आखों की infection और Cyst मात्र 24 घंटो में छू-मन्त्र हो जाएगी |

तो आये जानते है कैसे करें 24 घंटो में eye infection और Cystका इलाज़

सामगी :-

  • पानी
  • नमक

विधि :-

  • अपनी जरूरत अनुसार पानी लीजिये और इसे उबाल लें |
  • उबलने के बाद पानी में जरूरत अनुसार नमक डाल दें | और पानी के normal तापमान तक ठंडा होने का इन्तजार करें |

अब इस मिश्रण की बुँदे infection eye पर 1 मिनट तक लगा कर रखें | और इस प्रोसेस को दिन में कई बार दोहराए | 24 घंटो में infection से आराम मिल जाएगा |

[ads4]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status