Friday , 8 November 2024
Home » Beauty » Black Spot Under Eye | Dark Circles Home Remedies Tips » आँखों के सभी प्रकार के रोगों के लिए घरेलु नुस्खे

आँखों के सभी प्रकार के रोगों के लिए घरेलु नुस्खे

आँखों के सभी प्रकार के रोगों के लिए घरेलु नुस्खे।

Home Remedy For Red eye, home remedy for eye pain, home remedy for weak eye site, eye care tips in hindi

ये नुस्खे आँखों के सभी प्रकार के रोगों के लिए अत्यंत ही लाभदायक है.  चाहे आँखों का दुखना हो, चाहे आँखों की रौशनी कम हो, चाहे आँखों में लाली हो ये सभी रोगों में रामबाण है. आइये जाने.

•आँखों में जलन व लालिमा रहती हो तो ग्वार पाठे का ठण्डा गूदा आँखों पर बांधें। इससे लाभ होता है।

• त्रिफला चूर्ण को शहद में मिलाकर रात को सोते समय सेवन करने से आँखों की बहुत-सी बीमारियाँ दूर हो जाती हैं।

• आँवले को कूट कर दो घण्टे तक पानी में उबालने के बाद छानकर ठंडा करके दिन में तीन बार इस जल की बूंदें आँखों में डालें। इससे नेत्र रोग से राहत महसूस होती है।

• बेल की पत्तियों का रस निकाल कर बारीक कपड़े से छान लें। एक-दो बूँदें आँख में डालने से आँख का दर्द करना, आँख आना तथा आंखों से धुंधलापन की शिकायत दूर हो जाती है। आँखों की चुभन, पीड़ा, शूल आदि से भी राहत महसूस होती है।

• आंखों के इलाज में लौकी का छिलका बहुत उपयोगी है। लौकी का छिलका साये में सुखाने के बाद इसे जला लें। इसे खरल में पीस कर बहुत बारीक कर लें। सुबह तीन-तीन सलाई दोनों आँखों में सुरमे की तरह लगाने से कुछ दिनों के बाद आंख संबंधी सारे विकार दूर हो जाते हैं।

• इमली के बीजों की गिरी पत्थर पर घिस कर लेप-सा बनाकर गुहेरी पर लगाने से ठण्डक मिलती है। इससे गुहेरी भी ठीक हो जाती है ..
आँखों की सम्पूर्ण देखभाल और चश्मा हटाने के उपाय इस लिंक से जा कर देखे।

 

7 comments

  1. Please no.No.

  2. My Brother is suffering from the disease “Retinitis Pigmentosa”.
    Which is said by many Qualified doctors as non curable.
    If this is so, then I would like to get the treatment from you hopefully.
    Thanking you
    Regards
    Praveen Rathod

  3. purnima tripathi

    कृपया सुपर लिमबो कनजिटवाइटिस बिमारी का कोई उपाय बताएं

  4. anjani in my both eyes

  5. Muje 5 6 din se dubbing dik raha hy MRI karva ya MRI normal hy dr Ka kahana hy 6rh vain me problem hy week hy my daibatic hu isliye started naheee de sakte exercise karo please koi ilaj bataye

  6. भाई।अस्वगंध के बारे मैं कुछ लिखिये।

  7. भाई।अस्वगंध के बारे मैं कुछ लिखिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status