Sunday , 10 November 2024
Home » Beauty » hair » बालों को कुदरती काले और लम्बे करने का घरेलू नुस्खा

बालों को कुदरती काले और लम्बे करने का घरेलू नुस्खा

 

FORMULA 3 IN 1: GOODBYE TO FRIZZ, GRAY HAIR AND WATCH YOUR HAIR GROW LIKE CRAZY ONLY 3 INGREDIENTS, MULTIPLE RESULTS!

 

बालों की सफेदी (Gray hair) को छुपाने का एकमात्र उपाय बालों को रंगना है। बालों के सफ़ेद होने की ये समस्या सिर्फ बुज़ुर्गों में ही नहीं, बल्कि जवानों में भी देखी जा सकती है। इसका मुख्य कारण प्रदूषण का बढ़ना, आज भी प्रकृति में कुछ ऐसे पदार्थ मौजूद हैं जो कि आसानी से बालों में सफेदी की समस्या को रोक सकते हैं और बालों को सफ़ेद से काला भी बना सकते हैं।

आपने अक्सर बुज़ुर्गों को आयुर्वेदिक उपायों के बारे में बात करते हुए सुना होगा। ये वही उपाय हैं जो आपके बालों को प्राकृतिक रूप से काला( balo ko kala karne ka tarika ) बनाते हैं। हर कोई सुंदर और चमकदार बाल चाहता है और आयुर्वेद में प्राकृतिक गुण भरे हैं जो बालों को पोषण देते हैं।

अगर आप भी अपने बालों को कुदरती काला और लम्बा बनाना चाहते है तो आज इस लेख को पूरा पड़ें और इसमें बताए घरेलू नुस्खे को जरुर आजमाएं |

सामग्री :-

  • 1 चम्मच जैतून का तेल (Olive Oil)
  • 1 चम्मच शहद
  • 1 छोटा टुकड़ा अदरक
  • 5 – 7 कैप्सूल विटामिन इ (Vitamin E)

अदरक को काट लें और बाकी की सामग्री के साथ ब्लेंडर में डाल कर अच्छी तरेह मिक्स करें | जब पेस्ट जैसा मिश्रण तयार हो जाए तो इस मिश्रण को बालों की जड़ों में मसाज करें | अब बालों पर शावर कैप (Shower Cap) डाल कर 40 मिनटों के लिए छोड़ दें | बाद में बालों को धो कर साफ़ करें |

रोजाना इस प्रयोग को दोहराएं बोहत जल्द बाल कुदरती काले और लम्बे हो जाएगे |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status