Sunday , 22 December 2024
Home » Beauty » hair » इस प्रयोग से सिर पर सफेद बाल नहीं दिखाई देगा – Get Rid Of White Hair With Only 1 Natural Ingredient!

इस प्रयोग से सिर पर सफेद बाल नहीं दिखाई देगा – Get Rid Of White Hair With Only 1 Natural Ingredient!

 – Get Rid Of White Hair With Only 1 Natural Ingredient!

हर किसी को बाल काले (Black Hair) ही अच्‍छे लगते हैं लेकिन जब यह बिना बुढापे के ही सफेद (White Hair) होने लगें तो दिल घबरा सा जाता है। पर आपको जानना होगा कि बाल सफेद (Gray Hair) क्‍यों हो जाते हैं वो भी तब जब हमारी खेलने खाने की उम्र होती है। जब बालों में मिलेनिन पिगमेंटेशन (Hair Pigment) की कमी हो जाती है तब बाल अपना काला रंग खो देते हैं और सफेद हो जाते हैं। हांलाकि बालों का सफेद होना आज कल आम सी बात हो गई है इसलिये इसके लिये घबराना बिल्‍कुल नहीं चाहिये।

कम उम्र में जिन लोगों के बाल सफेद (White Hair) हो जाते हैं, उनके लिए ये एक बड़ा चिंता का विषय होता है। बालों की हेल्थ (Hair Health) पर खानपान का विशेष प्रभाव पड़ता है। बालों के असमय पकने को रोकने के लिए चाय, कॉंफी का सेवन कम करना चाहिए। साथ ही, एल्कोहल (Alcohol) का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। खाने में ज्यादा खट्टा, अम्लीय भोज्य-पदार्थ लेने से बालों पर असर पड़ता है। तेल और तीखा भोजन भी बालों से जुड़ी समस्या को और बढ़ा देते हैं।

इन सबके अलावा मानसिक तनाव (Stress), चिंता (Anxiety), धूम्रपान(Smoking), दवाओं का लंबे समय तक उपयोग, बालों को कलर करना आदि से बालों के पकने, झड़ने और दोमुंहा होने का सिलसिला और तेज हो जाता है। यदि आप इन परेशानियों से बचना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पड़ें और बताए गये प्रयोग को खुद इस्तेमाल करें |

आये जानते है कैसे पाए सफेद बालों से छुटकारा वो भी बोहत ही कम समय में |

सामग्री :-

  • 6 बड़े आलू
  • शैम्पू और कंडीशनर
  • 2 ltr पानी

विधि / इस्तेमाल :-

  • पहले 6 आलुओं का छिलका उत्तार लें |
  • अब छिलकों को पानी में डाल कर 1 घंटे तक तेज आग पर रखें (उबाले) |
  • 1 घंटे के बाद मिश्रण को आग से हटा कर नार्मल तापमान तक ठंडा होने दें और ठंडा होने के बाद इस मिश्रण को किसी बोतल में निकाल लें |
  • अब बालों को शैम्पू और कंडीशनर से रोजाना की तरेह साफ़ करें | बालों को धो लेने के बाद इस मिश्रण से बालों पर और जड़ों में circular motion में अच्छी तरेह मसाज करने |
  • बालो को सूखने के लिए छोड़ दें (अगर आपको कोई जल्दी है तो hair drier से बाल सुखा लें )|

इस प्रयोग को हफ्ते में 3 बार दोहराए , बोहत जल्द लाभ होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status