Thursday , 26 December 2024
Home » Beauty » hair » यह घरेलू शैम्पू बालों को कमजोर नहीं बल्कि हेअलथी करेगा – NATURAL HOME MADE SHAMPOO CAN MAKE YOUR HAIR HEALTHIER

यह घरेलू शैम्पू बालों को कमजोर नहीं बल्कि हेअलथी करेगा – NATURAL HOME MADE SHAMPOO CAN MAKE YOUR HAIR HEALTHIER

[ads4]

यह घरेलू शैम्पू बालों को कमजोर नहीं बल्कि हेअलथी करेगा – NATURAL HOME MADE SHAMPOO CAN MAKE YOUR HAIR HEALTHIER

बाल गिरने और टूटने का सबसे बड़ा कारण हमारी बदलती लाइफ स्टाइल (Life Style) और खान पान है, इसके इलावा बालों की सही तरीके से देखभाल (Hair care) ना करने से भी बाल झड़ते है। आदमी हो या फिर औरत बाल झड़ने की समस्या से सभी परेशान है। मौसम बदलने और जगह बदलने की वजह से भी कुछ लोगों के बाल थोड़े बहुत गिरते है पर अगर बालों का झड़ना सामान्य से अधिक हो तो ये एक गंभीर समस्या है।

त्वचा विशेषज्ञ यह कहते हैं कि 50 से 100 बालों का झड़ना आम बात है। लेकिन जब यह संख्या बढ़ जाती है और आपके बाल पतले होने लगते हैं और गंजा हो जाने की नौबत आ जाती हैं तब उस अवस्था को एलोपीशीआ (alopecia) कहते हैं।

आजकल लोग खराब जीवनशैली, खान-पान, प्रदूषित वातावरण, हार्मोनल के बदलाव आदि के कारण कम उम्र में ही इस बीमारी का शिकार हो जाते हैं। इस अवस्था में बाल झड़ने का कारण खोजने में समय न गँवाकर कुछ घरेलु उपायों के द्वारा इस समस्या से कुछ हद तक राहत पा सकते है|

घरेलू शैम्पू की विधि …जारी है click next

[ads4]

[ads4]

आज हम आपको बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा दिला कर आपके बालो को healthy बनाने वाला घरेलू नुस्खा बतांगे | इस नुस्खे में इस्तेमाल होने वाली औषधियां natural है तो आपको इसके side effects की चिंता करने की आवश्कता नहीं है |

तो आये जानते है बालों को झड़ने से रोकने वाले इस नुस्खे की विधि की बारे में |

HOME MADE NATURAL SHAMPOO PREPRATION

सामग्री :-

  • बालों का शैम्पू (with natural Ph Property)
  • 2 vitamin E के कैप्सूल
  • 10 बुँदे रोस्मरी एसेंशियल आयल (Rosmary Essential oil)
  • 10 बुँदे नींबू एसेंशियल आयल (Lemon Essential Oil)

विधि :-

  • इस नुस्खे को तयार करना बेहद आसान है आपको करना बस इतना है के natural ph शैम्पू की बोतल में उपर बताई सामग्री को एक साथ डाल कर मिक्स कर लेना है | और आपका natural hair shampoo तयार है |
  • शैम्पू को अपने बालो में लगाएं और 10 मिनटों तक मसाज करें और मसाज के बाद इसे 10 मिनटों तक अपना काम करने दे और फिर  बालों को पानी से धो कर साफ़ लरें |
  • इस natural शैम्पू के इस्तेमाल से आपको गंजेपन की नोबत नहीं आएगी बल्कि hair healthy जरुर हो जाएंगे |

[ads4]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status