Tuesday , 3 December 2024
Home » Beauty » hair » असमय सफेद होते बालों से छुटकारा पाये बस कुछ ही दिनों में – White To Black Hair

असमय सफेद होते बालों से छुटकारा पाये बस कुछ ही दिनों में – White To Black Hair

काले घने व खूबसूरत बाल हर किसी की चाहत होती है मगर जब ये ही बाल झड़ने ,रूखे ,बेजान व कमजोर हो जाते है हमारी सुंदरता में ग्रहण लगा देते है |वैसे देखा जाये तो आज के समय में हर दूसरा आदमी इस समस्या से परेशान है किसी के बाल झड़ते है ,किसी के बाल समय से पहले ही सफेद हो जाते है और किसी -किसी के सिर पर तो गंजापन आ जाता जोकि आजकल के खानपान व प्रदूषण की वजह से होता है |बालों की खूबसूरती के लिए हर कोई चाहे महिला हो या फिर पुरुष , महंगे ब्यूटी पार्लर में जाकर हेयर स्पा या फिर पता नहीं क्या क्या ट्रीटमेंट लेते है मगर सब बेकार, कुछ दिन तो बाल ठीक रहते है मगर थोड़े दिनों के बाद बालों का फिर से वो ही बुरा हाल हो जाता है |दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसी रामबाण औषधि लाये है जो आपके बालों को लम्बा ,घना ,चमकदार बना देगा |

सामग्री :-

1. अरंडी का तेल 250 ग्राम
2. जैतून का तेल 50 ग्राम,
3. चन्दन कि लकड़ी का बारीक बुरादा 50 ग्राम
4. कॉफी पाउडर 50 ग्राम।
5. बरगद के पेड़ की ताजा पत्ती (बन्द वाली कोपल) 300 ग्राम
6. अमर बेल 300 ग्राम (जो हरे रंग के धागे की तरह पेड़ के ऊपर मिलती है )

बनाने की विधि –

जैतून और अरंडी दोनो तेलो को मिला कर हल्की आँच पर गर्म करे। फिर इस तेल मे सभी दूसरी चीजे डाल दे और तब तक हिलाते रहे जब तक पूरी सामग्री काली होकर जल ना जाये।जब तेल को गर्म करे तो सावधानी से गर्म करे क्योंकि तेल तड़तड़ाता बहुत है। सभी चीजे जल जाने पर ठंडा करके तेल को एक साफ बोतल मे भरकर रख ले।

प्रयोग की विधि –

हर रोज 20 मिनट तक उँगलियो के पोरों से इस तेल की मालिश सिर मे करे। तेल के नियमित प्रयोग से जो बाल सफेद हो गये है वो भी वापिस जड़ से काले उगने लगेंगे ।

इसके साथ में एक एक चम्मच सुबह शाम त्रिफला रस गुनगुने पानी के साथ ज़रूर ले।

और सुबह शीर्षासन या सर्वांगासन 15 मिनट तक ज़रूर करे।

6 महीने में रिजल्ट मिल जायेगा।

कैंसर रोगियों के लिए बड़ी खबर – हर स्टेज का कैंसर हो सकता है सही – कैंसर का इलाज

Miracle Roots

परहेज

बवासीर का इलाज इतना सरल भी हों सकता है वो भी गेंदे का फूल और काली मिर्च से, किसी ने सोचा न होगा
साबुन और शैम्पू का प्रयोग न करे। सिर्फ रात मे भिगोई गई मुल्तानी मिट्टी को सुबह 10 मिनट सिर मे साबुन की तरह लगाकर सिर धो ले।

One comment

  1. Mere hair fall ki problem bahut jyada hai kya in oil ke istmaal se baal theek ho jayenge.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status