Thursday , 21 November 2024
Home » Beauty » hair » लम्बे और घने बालो की है चाहत ? तो जरुर पड़ें -YOUR HAIR WILL GROW REALLY FAST: WITH ONLY 3 INGREDIENTS

लम्बे और घने बालो की है चाहत ? तो जरुर पड़ें -YOUR HAIR WILL GROW REALLY FAST: WITH ONLY 3 INGREDIENTS

लम्बे और घने बालो की है चाहत ? तो जरुर पड़ें -YOUR HAIR WILL GROW REALLY FAST: WITH ONLY 3 INGREDIENTS !

सिर के बाल हमारी सुन्दरता का एक एहम हिस्सा होते है | लेकिन कई कारणों से कई लोग अपनी सुन्दरता को गवा कर बैठ जाते है | बालों की अच्छी गुणवत्ता और लम्बाई होने से एक व्यक्ति काफी सुन्दर और आकर्षक हो जाता है। आप खूबसूरत और आकर्षक बालों से अपनी सुन्दरता को कई गुना बढ़ा सकते हैं। पर पर्यावरण के कारकों और खानपान में मिलावट की वजह से बालों का गिरना काफी सामान्य बात हो गयी है। कंघी करते समय 2 से 3 बालों का गिरना तो ठीक बात है, पर अगर आप एक साथ कई बालों का गिरना और टूटना देख रहे हैं तो यह काफी गंभीर बात हो जाती है। अत्याधिक रूप से बाल गिरने से आदमी गंजा भी हो सकता है।

लम्बे घने बालों वाली भारतीय नारी सुंदरता का प्रतीक मानी जाती है। लम्बे बालों वाली महिलाएं आसानी से पुरूषों को मोहित कर देती हैं एवं अपने सुन्दर बालों से उन्हें बाँधकर रखती हैं। लम्बे बालों से एक महिला की सुंदरता में चार चाँद लग जाते हैं। सुन्दर बाल अच्छे स्वास्थ्य का भी प्रतीक माने जाते हैं। कहते हैं कि अगर किसी महिला के बाल लम्बे एवं घने हैं तो उसका स्वास्थ्य निश्चित रूप से अच्छा होगा।

अगर आप भी लम्बे और घने बालों (soft, shiny and voluminous hair) की चाहत रखते हो तो आज इस आर्टिकल पर आपकी तलाश ख़तम हो जाए गी आज हम आपको एक ऐसे नुख्से (Fast Hair Grow remedy) के बारे में बतायेंगे जिससे आपके बाल ज्यादा तेजी से बढ़ने लगेंगे | आये देखते है कैसे बनाये बालों को लम्बा करने का मिश्रण :-

Kaise kren baalon ko lmba aur ghna :-

सामग्री :-

2 चमच कास्टर आयल – Castor oil
1 अंडे की जर्दी – Egg Yolk
1 चमच शहद – Honey

पहले सारी सामग्री को एकसाथ मिक्स कर लें और जब यह मिक्स हो जाए तो इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों में मसाज करें – massage hair roots | मसाज करने के बाद बाकी बचे मिश्रण को अपने बालों में लगा लें | अपने सिर को किसी टोपी या प्लास्टिक से ढक लें | 2-4 घंटो के बाद बालों को शम्पू और कंडीशनर से धो लें | इस विधि को 2 महीनो के लिए हफ्ते में 1-2 बार आजमाए आपको लाभ होगा |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status