Sunday , 22 December 2024
Home » Beauty » जाने कॉफ़ी सिर्फ पीने के ही नहीं बल्कि एस काम भी आती है |

जाने कॉफ़ी सिर्फ पीने के ही नहीं बल्कि एस काम भी आती है |

In Just Few Minutes She Was Looking So Beautiful, What She Did With Coffee Was Totally Amazing

 

व्यस्त जीवनशैली और प्रदूषण भरे वातावरण के कारण त्वचा अपना असली निखार खो देती हैं। निस्तेज त्वचा के कारण समय से पहले उम्र नजर आने लगती  है, चेहरे पर हमेशा थकान जैसा लगने लगता है। ऐसा चेहरा किसी को अच्छा नहीं लगता है जिसमें कोई लावण्यता न हो।

सुंदर दमकती त्वचा (Beautyful skin ) को देखकर हर कोई उसी ओर आकर्षित होने लगता है। ऐसा हो भी क्यों ना फिल्म में दिखने वाली हिरोइन का चेहरा स्वर्ग में रहने वाली किसी अप्सरा से कम नहीं लगता। जिसकी चाहत लिये हर लड़की इसी तरह ही सुंदर दिखना चाहती है। इसके लिये वह कई तरह के उपाय भी करती हैं। यदि आप प्राकृतिक रूप से दमकता हुआ चेहरा पाना चाहती हैं। हमारे घर में ही ऐसी बहुत सी चीजे हैं जिससे आपके चेहरे का निखार वापस आ सकता है। लंबे समय तक चेहरे के निखार के लिए जानें यह घरेलू नुस्खा |

Home Made Skin Whitening Scrub …

 

सामग्री :-

  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच नारियाल तेल
  • 1 चम्मच cocoa पाउडर
  • 1 चम्मच कॉफ़ी
  • ¼ दूध

विधि / इस्तेमाल :-

  • पहले उपर बताई सामग्री को एक साथ मिक्स करें और आपका मिश्रण तयार है |
  • अब रुमाल को गर्म पानी में बीघो कर अपने फेस को साफ़ करें तांकि चेहरे के pores खुल जाएं |
  • अब इस मिश्रण को अपने फेस पर अप्लाई करें और 20 मिनटों के बाद चेहरे पर हल्का सा पानी का छिडकाव करें और मसाज करें |
  • अब फेस को गुनगुने पानी से धो कर साफ़ करें |

इस तरेह करने से फेस पर नया ग्लो आएगा और आप जवां महसूस करने लगोगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status