Thursday , 26 December 2024
Home » Beauty » फेस का ढीलापन होगा गायब और स्किन पर आएगा नया ग्लो – Mask of 3 ingredients, the best ant ageing face mask

फेस का ढीलापन होगा गायब और स्किन पर आएगा नया ग्लो – Mask of 3 ingredients, the best ant ageing face mask

फेस का ढीलापन होगा गायब और स्किन पर आएगा नया ग्लो – Mask of 3 ingredients, the best ant ageing face mask!

 

जब चेहरे(Face) की त्‍वचा ढीली (Skin Loose) पड़ने लगती है तो, लोग अक्‍सर यह सोंच कर धोखा खा जाते हैं कि अब उनकी उम्र बढ़ने लगी है (Ageing Effects)। ढीली पड़ चुकी त्‍वचा पर झुर्रियां और माथे पर बारीक धारियां दिखाई देनी शुरु हो जाती हैं।

कई बार तो त्‍वचा पीले रंग (Yellow Skin) की भी दिखने लगती है और उसमें संवेदनशीलता आ जाती है। लाइफस्‍टाइल सही ना होने की वजह तथा आहार में सही प्रकार का पोषण ना होने की वजह से त्‍वचा ढीली पड़ सकती है।

अगर आप इस समस्‍या से परेशान हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आज हम आपको ढीली त्‍वचा को कैसे टाइट करें, इसके लिये हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जिसकी सहायता से आपको शानदार नतीजे प्राप्त होंगे तथा स्किन का ढीलापन मानो गायब ही हो जाएगा |

तो आएये जानते है How to Tight Skin At Home

सामग्री :-

  • 1 अंडा (सफेद हिस्सा)
  • ½ चम्मच (tsp) नींबू का रस
  • ½ चम्मच (tsp) नारियल तेल

विधि :-

  • एक मध्य आकार का अंडा लीजिये और इसकी जर्दी और सफेद हिस्से को अलग करें |
  • अंडे के सफेद हिस्से को मसल लें और इसमें नींबू का रस और नारियल तेल डाल कर फिर मसलें |

अब इस मास्क को अपने फेस पर अप्लाई करें और 10-15 मिनटों के बाद जब यह अच्छी तरेह सुख जाए तो स्किन को गुनगुने पानी से धो कर साफ़ करें |

अच्छे नतीजों के लिए इस मास्क को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status