Monday , 2 December 2024
Home » Health » पेट के कीड़े » आपका पेट कीड़ों का घर तो नहीं बन गया – पेट के कीड़ो के लिए रामबाण है ये प्रयोग

आपका पेट कीड़ों का घर तो नहीं बन गया – पेट के कीड़ो के लिए रामबाण है ये प्रयोग

पेट के कीड़े निकालने का घरेलु तरीका. –  pet ke keede kaise nikale

सुपारी सभी जगह नही उगती लेकिन इससे सभी परिचित है | जिस जगह पानी अधिक होता है सुपारी वही उगती है |सुपारी पुंगीफल देवताओ पर नैवेध में भी चढाया जाता है |सुपारी में स्तम्भन सकती होती है |यह मन को प्रसन्न रखती है साथ ही कफ,पित,मुख के क्लेद-मल एवं वैरस्य को दूर करने वाली होती है |दुनिया भर में लाखों लोग सुपारी का सेवन करते है| सुपारी जो दुनिया के कई क्षेत्रों खायी जाती है वो दो अलग-अलग वनस्पति और चूने का एक मिश्रण है| सुपारी का एक भाग यानि अखरोट ताड़ के पेड़ ऐरेका कतेचु से आता है| कभी कभी अखरोट और चूना पान की बेल में लिपटा हुआ पीपर बेटल से आता है|

प्रयोग :-

सुपारी का प्रयोग

एक कच्चा सुपारी दूध में घिस कर पिने से पेट सभी चपटे कृमि (कीड़े) मर जाते है |इस प्रयोग को हमने बहुत लोगो पर आजमाया हुवा है यह प्रयोग बेहद सफल रहा है |

सुपारी खाने का  नुकसान :-

आमतौर पर सुपारी चबाने से ज्यादा लार आती है. कुछ लोग ज्यादा लार को या तो थूक देते है या निगल लेते है. परंपरागत रूप से सुपारी मौखिक स्वच्छता, भूख और लार के उत्पादन के लिए फायदेमंद होती थी. अब वैज्ञानिकों को पता चला है कि सुपारी चबाने से मुंह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है और यह प्रतिकूल गर्भ में बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है.

सुपारी के कई रूप उपयोगी भी है, ज्यादातर रूप जोखिम भरे और अस्वस्थ करते है. सुपारी एशियाई महाद्वीप के दक्षिण प्रशांत द्वीप समूह, दक्षिण पूर्व एशिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश में एक साइकोएक्टिव ड्रग के रूप में लोकप्रिय है. यह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया उन लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाती है जो लोग इंडिया से वहां गए है.

इसलिए आप इसका प्रयोग पेट के कीड़े मरने के लिए ही करे .

पेट के कीड़े निकालने का तरीका – 2

दो ग्राम कमीला पीस छान कर, 125 ग्राम दही में मिला कर एक दिन छोड़ कर एक दिन खाने से पेट के कीड़े मर कर निकल जाते हैं, और बवासीर चली जाती है. एक वैद महाशय ने कहीं लिखा था के मरीज के बीस साल की पुराणी बवासीर, तीन मात्रा खाने से काफूर हो गयी, क्रिमी रोग और पुरानी बवासीर की यह अच्छी दवा है.

नोट – अगर यह दवा खा कर 3 घंटे के बाद 20 ग्राम अरंड का तेल पी लिया जाए तो कीड़े तुरंत निकल जाते हैं.

पेट के कीड़े निकालने का तरीका – ३

खाली पेट पपीते के बीज 1 से 2 चम्मच खाने से पेट के कीड़े मर जाते हैं.

पेट के कीड़े निकालने का तरीका – 4

नीम का तेल या नीम की पत्तियों का चूर्ण १ चम्मच खाने से पेट के कीड़े मर जाते हैं.

 

One comment

  1. I was extremely pleased to find this website. I wanted to thank you for your time due to this wonderful read!! I definitely really liked every bit of it and i also have you saved as a favorite to see new things in your blog. पेट के कीड़ों का घरेलु इलाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status