अब चेहरे के अनचाहे बाल गयब और चेहरे पर नया ग्लो आएगा – SAY GOODBYE TO FACIAL HAIR FOR GOOD WITH THESE SIMPLE HOMEMADE RECIPES
चहरे पर अगर अनचाहे बाल (Facial hairs) हो तो वह चेहरे की सुंदरता को खत्म कर देते है। सुन्दर और खूबसूरत चेहरा तो सभी को पसंद है। मर्दो के चेहरे पर बाल होना आम बात है। इससे उनकी खूबसूरती पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन महिलयो के चेहरे पर बाल (Women Facial hairs) आफत की तरह होते है। इसलिए महिलाएं इनसे पीछा छुड़ाने की पूरी कोसिस करती है। और ब्यूटी प्रोडक्ट (Beauty Products) का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करती है जो कुछ दिनों के लिए तो उनकी समस्या को दूर कर देते है। लेकिन फिर से वही समस्या बहुत ज्यादा बड़ी बन कर सामने आती है। ऐसे में वह अपना समय और पैसे दोनों ख़त्म कर देती है।
कभी कभी तो इन ब्यूटी प्रोडक्ट से चेहरे को नुकशान (Beauty products side effects) भी होता है। कुछ ऐसे भी नुस्खे है जिनसे आप हमेशा के लिए अनचाहे बालों (Unwanted hairs) से छुटकारा प सकते है। इसलिए यदि आप अनचाहे बालों से परेशान है तो आप निचे दिए गए नुस्खे को अपना कर अनचाहे बालों से छुटकारा प सकती है। सबसे अच्छी बात इससे न सिर्फ अनचाहे बाल ख़त्म होते है बल्कि चेहरे की सुन्दर भी बढ़ती है। और इनका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होता है। तो आइए जानते है उन घरेलू नुस्खों के बारे में।
चेहरे के अनचाहे बाल हटाना इतना आसान होगा कभी सोचा न था |आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कैसे आप अपने चेहरे के अनचाहे बालो से छुटकारा पा सकते हो वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट्स के
सामग्री :-
- 1 कप आटा
- ½ चम्मच हल्दी
- कुछ बूंदें दूध
विधि :-
- उपर बताई सामग्री को एक साथ मिक्स करें |
- अब इस मिश्रण को चेहरे पर बालो की जगेह पर लगाएं | और सूखने का इन्तजार करें
- सूखने के बाद इस मिश्रण को गिले तोलिये से पोंछ लें (बालों की विपरीत दिशा से)
- इस प्रयोग के लगातार इस्तेमाल से आप देखें गे चेहरे के बाल धीरे धीरे गयब हो जाएंगे और आपके चेहरे पर glow आना शुरू हो जाएगा |