Thursday , 26 December 2024
Home » Beauty » त्वचा में निखार की कमी है ? यह नुस्खा करेगा त्वचा को गोरा – SKIN WHITENING MAGICAL FORMULA

त्वचा में निखार की कमी है ? यह नुस्खा करेगा त्वचा को गोरा – SKIN WHITENING MAGICAL FORMULA

त्वचा में निखार की कमी है ? यह नुस्खा करेगा त्वचा को गोरा – SKIN WHITENING MAGICAL FORMULA

 

गोरा और सुन्दर दिखने की इच्छा सभी की होती है। गोरा होने के लिए हम कई तरह के रासायनिक पदार्थों से युक्त उत्पादों का उपयोग करते हैं, जिनसे कुछ समय के लिए तो गोरा हुआ जा सकता है लेकिन उनसे दुष्प्रभाव (side effects) होने का खतरा काफी ज्यादा होता है।घरेलू और प्राकृतिक नुस्खों के जरिये भी white skin पायी जा सकती है, लेकिन इनसे उचित परिणाम पाने के लिए धैर्य और समय देने की जरुरत होती है।

सूरज की किर्णो से , प्रदूषण से , पानी के कारण भी त्वचा काली हो सकती है। और इनके उपचार के लिए बाजार मे जो उत्पाद मिलते है जिनमे से कुछ महंगे होते और सभी लोग नही खरीद पाते।अगर खरीद भी लें तो कोई गरंटी नहीं के काम आएगा भी या नहीं | लोग बिना किसी साइड इफ़ेक्ट (side effect) के सुन्दर लगने के तरीके तलाशते रहते हैं। इसमें त्वचा को गोरा करने के घरेलू नुस्खे काफी बड़ी भूमिका निभाते हैं। 

आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जिसकी सहायता से आप गोरापण पा सकते है यह नुस्खा घरेलू औषधियों से बना होने के कारण ना तो यह महंगा पड़ता है और ना ही इसके कोई साइड इफेक्ट्स होते है | तो आइये जानते है इस नुस्खे के बारे में |

सामग्री :-1 चम्मच (tsp) चीनी,3 चम्मच (tsp) संतरे का रस,1 चम्मच olive oil,1 चम्मच शहद

विधि :-

उपर बताई सामग्री को एक साथ मिक्स करें और पेस्ट तयार करें | पेस्ट तयार होने के बाद आपका beauty scrub तयार है  | इस मिश्रण को कुछ मिनटों के लिए त्वचा पर मसाज करें और फिर नम रुई से पोंछ लें | पोंछ लेने के बाद गुनगुने पानी से धो कर साफ़ करें |

इस प्रयोग से त्वचा बोहत जल्द चमक उठेगी |

One comment

  1. Tsp Kay hota hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status