Tuesday , 10 September 2024
Home » DE-ADDICTION » शराब का नशा छोड़ने के लिए सेब, अदरक और अजवायन का प्रयोग।

शराब का नशा छोड़ने के लिए सेब, अदरक और अजवायन का प्रयोग।

शराब का नशा छोड़ने के लिए सेब, अदरक और अजवायन का प्रयोग।

De addiction with Apple, parsley and Ginger.

आज हर घर में कोई न कोई आदमी किसी न किसी नशे का शिकार हैं, इच्छा होते भी वह इसको छोड़ नहीं पाता हैं, तो आज हम आपको बता रहे हैं ऐसा नुस्खा जिस से आप बिना किसी परेशानी से और शराबी या कोई भी नशा करने वाले को बिना बताये उसका नशा छुड़वा सकते हो।

नशा आपको थोड़ी देर के लिए विचार शून्य कर क्षण भर का आनंद तो दे देगा, मगर इस के पीछे आपके जीवन से आपके प्रियजनों का साथ सदा के लिए छीन लेगा। जब भी नशा करे तो एक बार उनको ज़रूर याद कर लीजिये।

नशा छोड़ने के लिए सेब, अदरक और अजवायन का प्रयोग।

1. सेब –

सेब का रस बार बार पीने से या सेब का ज़्यादा इस्तेमाल करने से शराबी की शराब की लत छूट जाती हैं। अफीम या किसी और नशे की आदत भी हैं तो वह भी इस प्रयोग से सही हो जाती हैं। दिन में 4-5 बार सेब का सेवन करने से हर तरह के नशे को छोड़ा जा सकता हैं।

2. अजवायन –

आधा किलो (500 ग्राम) अजवायन को 4 लीटर पानी में आधा रहने तक (लगभग २ लीटर) पकाइये। फिर इसको छान कर कांच की बोतल में भर कर रख दीजिये। बस दवा तैयार हैं। जब भी नशे का मरीज खाना खाए उस से आधा घंटे पहले एक कप उसको पिला दीजिये, ये भोजन के तीनो समय दिया जा सकता हैं। इस से धीरे धीरे शराब पीने की इच्छा समाप्त होती जाएगी। और साथ ही लिवर भी साफ़ होगा।

3. अदरक –

अदरक के छोटे छोटे टुकड़े कर ले और इन मेँ नीम्बू निचोड़ लेँ और इन पर काला नमक डाल कर और धूप मेँ अच्छी तरह सुखा के रख लेँ । और कांच की किसी शीशी में भर कर रख लीजिये। जब भी नशा करने की तलब उठे तो एक टुकड़ा इसका मुँह मेँ डालकर चूसना शुरू करेँ । ऐसा करने से आपके शरीर में जिस कारण नशा करने की तालाब उठती हैं वो धीरे धीरे बंद हो जाएगी।

4. भावुक पहलु।

अगर आप नशा छोड़ना चाहते हैं तो अपने वॉलेट में हमेशा अपने सबसे प्रिय जो भी आपके दिल के बहुत पास हो, भले वो आपके माँ बाप हो, बीवी हो बच्चे हो, उनका फोटो रखे। और जब भी आप नशा करने का सोचो तो मन में विचार करे के ये नशा आपको एक एक कदम उनसे बहुत दूर ले जा रहे हैं।

[Must Read. बीड़ी तम्बाकू धूम्रपान गुटखा छोड़ने के घरेलु नुस्खे

14 comments

  1. sir ji
    cig ka formula hai toh share kari

  2. please sugest wegiht loss medicine jo aap se mil jaye

  3. Pls add this mail for some information

  4. GUTKA CHODNAY KA FARMOLA BATAA OO

  5. Blood perssure Ka upchar batai a .high and low

  6. B P Ka upchar batai a.

  7. Smoking chodnay ka farmola bataa oo

  8. Tmbaku chod ne ka upai bataye srji

  9. Cigaret chhodne kaa batao

  10. Hello sir mera bhai drink krta hai woh drink nhi chod rha.Kuch aisa batyo Jo Bina batya uski drink chudwa ske

  11. अनिरुद्ध कुमार

    आज युवा, महिलाएं सभी व्हाटस्एप, फेसबुक और मोबाईल फोन का अति प्रयोग की लत से ग्रस्त हो चुके हैं। घर व साथियों से बात न के बराबर करते हैं और जल्दी गुस्सा करते हैँ। इस लत की कोई चिकित्सा?

  12. satyendra tiwari

    Sir Ji only pet cum karne ki medicine bataye jo harbal ho

  13. satyendra tiwari

    Sir Ji kewal pet cum karne ki harbal medicine bataye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status