आज हम आपको बीडी गुटखा खाने से खराब हुए दांतों का सरल और बेहद प्रभवकारी इलाज बताने जा रहें हैं. इस प्रयोग को करने का सबसे बड़ा फायदा ये भी है के जिन लोगों का पान सुपारी खाने से मुंह भी खुलना कम हो गया है, उनके लिए भी ये प्रयोग बेहद प्रभावकारी है.
paan gutkha supari khane se kharab danto ka ilaj
ऐसे लोग जिनको पान सुपारी गुटखा खाने से मुंह में छाले हो गए हों, उनको भी इस प्रयोग से कुछ ही दिनों में आराम आ जायेगा, जिन भाइयो की अवस्था इतनी खराब हो गयी हो के वो अब कुछ खाने पीने में असमर्थ हैं उनके लिए भी ये रामबाण है. आइये जानते हैं ये प्रयोग. Www.Onlyayurved.com
gutkha chabane se muh pura nahi khulta
इस प्रयोग को करने के लिए आपको चाहिए सिर्फ नारियल तेल, कोशिश करें के Virgin, Extra Virgin या Cold Compressed Coconut oil इस्तेमाल करें, अगर वो नहीं मिले तो कोई भी Edible Coconut Oil इस्तेमाल कर सकते हैं. ये तेल अक्सर हम अपने बालों में लगाते हैं, इस पर ध्यान से पढेंगे तो ये खाने वाला अर्थात Edible Oil होता है, जिसको सर पर लगाने से भी बालों को फायदा होता है. अभी सुबह उठते ही 10 से 15 ग्राम नारियल तेल मुंह में डालिए, इसको चबाना शुरू करें, धीरे धीरे ये पतला होना शुरू हो जायेगा, इसको कुल्ले की तरह करते जाएँ, और ध्यान रहे के ये अन्दर ना निगले, क्यूंकि ऐसा करने से ये मुंह की अन्दर की नसों से और दांतों से सारी गंदगी बाहर निकालता है, ऐसे में ये तेल विषैला हो जाता है. इसलिए 15 मिनट करने के बाद आप इस तेल फेंक दीजियेगा. Www.Onlyayurved.com
जब आप इसको फेंकोगे तो आपको लगेगा के ये तेल बिलकुल पानी जैसा हो गया है, इसमें झाग जैसा गन्दा पदार्थ भी निकलेगा. और ऐसा आपको सिर्फ सुबह ही नहीं रात को सोते समय भी करना है. और बड़ी बात ये है के इस से आपको पहले दिन में ही फर्क दिखेगा.
इसके साथ में अखरोट का छिलका गुटखे की तरह बारीक कूट पीस कर रख लें और उसको गुटखे की तरह चबाकर थूकते रहें, उससे भी मुँह की चाप खुलने लगेगी।
तो दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी, ज़रूर बताएं.