Friday , 15 November 2024
Home » diet chart » क्या होता है अमृत भोज, आप भी जानिये….. Amrit Bhojan

क्या होता है अमृत भोज, आप भी जानिये….. Amrit Bhojan

क्या होता है अमृत भोज, आप भी जानिये….. Amrit Bhojan, Amrit Bhojan kya hota hai, Amrit Bhojan ke fayde
.
एक “आहार मिश्रण” का विवरण दिया जा रहा है । इस मिश्रण को “अमृत भोज” कहा जाता है क्योंकि यह अमृत के समान गुणकारी है-Amrit Bhojan, Amrit Bhojan kya hota hai, Amrit Bhojan ke fayde

सामग्री और  मात्रा

चना 15 ग्राम
मूँगफली 10 ग्राम
मूँग 8 ग्राम
मोठ 6 ग्राम
मसूर 6 ग्राम
तिल 5 ग्राम
Amrit Bhojan, Amrit Bhojan, Amrit Bhojan kya hota hai, Amrit Bhojan ke fayde

इन सबको एक साथ अंकुरित कर लें । यह अंकुरित मिश्रण पोषक तत्वों – प्रोटीन, एंजाइम, वसा आदि से भर्पूर होता है ।चाहे तों अदरक को बारीक कतर कर इसमे मिला लें । चाहें तो सलाद की चीजें, जैसे- प्याज, टमाटर, ककड़ी, गाजर, हरा धनिय, हरी मिर्च, चकुंदर, मूली, पत्ता गोभी, पालक के पत्ते और नीम्बू आदि भी मिला सकते हैं । इन सबको बारीक काट कर अंकुरित अमृत भोज में मिला लें और नीम्बू निचोड़ लें । Amrit Bhojan, Amrit Bhojan kya hota hai, Amrit Bhojan ke fayde

पिसा हुआ सेंधा नमक एवं पिसी काली मिर्च बुरक लें और खूब चबा चबा कर खायें । प्रारम्भ में कुछ दिन इसे पचाने में कठिनाई होगी क्योकि कच्चा आहार पहले अंदर आहार प्रणाली की शुद्धि करने और आँतों की कार्य पद्धति में थोड़ा परिवर्तन करने का काम करता है ।Amrit Bhojan  इसलिये शुरू के 5-6 दिन तक इसके सेवन से पेट में भारीपन का अनुभव हो तो कोई चिंता न करें । Amrit Bhojan, Amrit Bhojan kya hota hai, Amrit Bhojan ke fayde

एक सप्ताह बाद हमारी पाचन प्रणाली इस अपक्व कच्चे आहार को पचाने की अभ्यस्त हो जाती है । इस “अमृत भोज” का सेवन किसी भी आयु वाला, किसी भी ऋतु में, उचित अपनी पाचन शक्ति के अनुकूल मात्रा में कर सकता है । गर्भवती महिलाओं के लिये तो यह बहुत उपयोगी है ।Amrit Bhojan, Amrit Bhojan kya hota hai, Amrit Bhojan ke fayde

18 प्रकार के कोढ़ और 80 प्रकार के वात रोग कोढ़ , सफेद दाग, लकवा, मोटापा और नेत्र रोगों का काल

विशेष नोट :- यह लेख अपने समय की बहुत प्रमुख आयुर्वेद पत्रिका “निरोगधाम” में वर्ष 1989 में अक्टुबर माह में छपा था, वहीं से यह लेख लिया गया है । इस लेख के मूल लेखक को ही इसका श्रेय जाता है ।Amrit Bhojan, Amrit Bhojan kya hota hai, Amrit Bhojan ke fayde
.
ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें इसलिये शेयर जरूर कीजिये ।Amrit Bhojan, Amrit Bhojan kya hota hai, Amrit Bhojan ke fayde

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status