Tuesday , 24 December 2024
Home » Beauty » acne homemade remedies » वजन घटाने के लिए पहने यह घरेलु आयुवेर्दिक बेल्ट home remedies for Weight Loss

वजन घटाने के लिए पहने यह घरेलु आयुवेर्दिक बेल्ट home remedies for Weight Loss

[ads4]

वजन घटाने के लिए पहने यह घरेलु आयुवेर्दिक बेल्ट  home remedies for Weight Loss

आपने आजकल टीवी पर मोटापा कम करने वाली कई तरह की बेल्टों का नाम तो सुना ही होगा। जिसमें वे कहते हैं कि इस बेल्ट को खरीदें और मोटापा घटाएं। जिसकी वे मनमानी कीमत भी आपसे वसूलते हैं। जिसका मोटापे पर असर भी नहीं होता है। लेकिन अब आपको किसी भी विज्ञापन के चक्कर में नहीं फंसना हैं। आपका अपना ONLYAYURVED.COM  आपको बता रहा है अपने घर में कैसे आप प्राकृतिक आयुवेर्दिक बेल्ट बनाकर अपना मोटापा घटा सकते हैं। वो भी बिना किसी खर्च के।

Weight Loss Tips – belt wearing

कैसे बनाएं पेट कम करने की आयुवेर्दिक बेल्ट

सबसे पहले आप किसी सूती पट्टी को पानी में भिगों लें और फिर इसे हल्के से निचोड़ दें।
इसके बाद आप इस गीली पट्टी को अपने पेट के चारों तरफ हल्का सा लपेट लें।
अब घर में मौजूद कंबल को इस गीली पट्टी के उपर लपेट लें। इस तरह से लेपेटें कि सूती पट्टी पूरी तरह से ढ़क जाए। इस बेल्ट को चालीस मिनट तक पहन कर रखें।

इसको पहन कर आप आराम से बाहार घूम सकते हैं। इस बेल्ट को पहन कर आराम से लेट व बैठ सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि जब भी आपने यह प्राकृतिक आयुवेर्दिक बेल्ट पहन रखी हो तब आप किसी भी चीज जैसे चायए भोजन व अन्य कोई भी खाने वाली चीज का सेवन ना करें।

कैसे घटाती है यह बेल्ट आपका वजन

जब आप इस बेल्ट को पहनते हैं तब पेट पर से विजातीय द्रव्य पसीने के साथ बाहर निकलने लगता है। जिसे पेट की बढ़ी हुई चर्बी गलने लगती है। इसके साथ.साथ यह बेल्ट पेट के अंदर की आंतों की क्षमता को बढ़ाती है जिससे मल आसानी से बाहर निकल जाता है और गैस व कब्ज जैसी समस्या भी ठीक हो जाती है।

वजन को जल्दी घटाने के लिए

मोटापे को जल्दी घटाने के लिए आप इस प्राकृतिक बेल्ट के साथ.साथ सुबह के समय हल्का व्यायाम और घूमें जरूर। इसके अलावा खाना हल्का खाएं।
यदि आप इन प्राकृतिक उपायों को अपनाते हैं तो आप आसानी से 12 किलो से उपर अपना वजन कम कर सकते हो।

अब आपने खुद ही जान लिया होगा कि विज्ञापनों में दिखाई जाने वाली बेल्ट भी इसी तरह का कार्य करती है। लेकिन वह पूरा फायदा नहीं देती है। यह आयुवेर्दिक बेल्ट आपका वजन बिना किसी परेशानी के आसानी से घटा देगी। वो भी बिना कुछ खर्च किए हुए।

इस प्रकार की जानकारी facebook पर प्राप्त करने के लिए  ” यहा ” पर क्लिक करें

[ads6]

No comments

  1. how the blanket can be wrapped around the belly and u can still go outside for wandering ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status