Thursday , 25 April 2024
Home » DRY-FRUIT » MUNAKKA » Munakka Benefit in hindi – यह छोटी सी चीज मुनक्का आपका कायाकल्प कर देगी.
munakka benefit in hindi

Munakka Benefit in hindi – यह छोटी सी चीज मुनक्का आपका कायाकल्प कर देगी.

munakka benefit in hindi

मुनक्का यानी बड़ी दाख

Munakka benefits in hindi – मुनक्का यानी बड़ी दाख (द्राक्ष) को आयुर्वेद में एक औषधि माना गया है। आयुर्वेद में मुनक्का को गले संबंधी रोगों की सर्वश्रेष्ठ औषधि माना गया है।

Munakka Medicinal Use

Munakka for blood purification in hindi

मुनक्का खाने से खून साफ होता है और नाक से बहने वाला खून भी बंद हो जाता है। मुनक्का का सेवन 2 से 4 हफ्ते तक करना चाहिए।

Munakka For Heart in hindi

निरंतर सुबह शाम मुनक्का का सेवन करने से हृदय को बल मिलता है. हृदय रोगियों को यह अवश्य खाना चाहिए. जिनका ब्लडप्रेशर कम रहता है, उन्हें हमेशा अपने पास नमक वाले मुनक्का रखना चाहिए। यह ब्लडप्रेशर को सामान्य करने का सबसे आसान उपाय है।

Munakka For seasonal allergy in hindi

जिन व्यक्तियों के गले में निरंतर खराश रहती है या नजला एलर्जी के कारण गले में तकलीफ बनी रहती है, उन्हें सुबह-शाम दोनों वक्त चार-पांच मुनक्का बीजों को खूब चबाकर खा ला लें, लेकिन ऊपर से पानी ना पिएं। दस दिनों तक निरंतर ऐसा करें।

Munakka for bed wetting child in hindi

जो बच्चे रात्रि में बिस्तर गीला करते हों, उन्हें दो मुनक्का बीज निकालकर रात को एक सप्ताह तक खिलाएं।

Munakka for cough cold in hindi

सात मुनक्का रात्रि में सोने से पूर्व बीज निकालकर दूध में उबालकर लें। एक खुराक से ही राहत मिलेगी। यदि सर्दी-जुकाम पुराना हो गया हो तो सप्ताह भर तक लें।

Munakka for increase eye sight in hindi

आंखों की ज्योति बढाने, नाखूनों की बीमारी होने पर, सफेद दाग, महिलाओं में गर्भाशय की समस्या में मुनक्का को दूध में उबालकर थोड़ा घी व मिश्री मिलाकर पीने से लाभ होता है।

Munakka for body strength in hindi

  • जितना पच सके उतने मुनक्का रोज खाने से सातों धातुओं का पोषण होता है।
  • 12 मुनक्का, 5 छुहारे, 6 फूलमखाने दूध में मिलाकर खीर बनाकर सेवन करने से शरीर पुष्ट होता है।
  • रात में लगभग 10 या 12 मुनक्का को धोकर पानी में भिगो दें। इसके बाद सुबह उठकर मुनक्का के बीजों को निकालकर इन मुनक्का को अच्छी तरह से चबाकर खाने से शरीर में खून बढ़ता है।
  • शाम को सोते समय लगभग 10 या 12 मुनक्का को धोकर पानी में भिगो दें। इसके बाद सुबह उठकर मुनक्का के बीजों को निकालकर इन मुनक्कों को अच्छी तरह से चबाकर खाने से शरीर में खून बढ़ता है।
  • 250 ग्राम दूध में 10 मुनक्का उबालें फिर दूध में एक चम्मच घी व खांड मिलाकर सुबह पीएं। इससे वीर्य के विकार दूर होते हैं।

munakka for fever in hindi

दस मुनक्का एक अंजीर के साथ सुबह पानी में भिगोकर रख दें। रात में सोने से पहले मुनक्का और अंजीर को दूध के साथ उबालकर इसका सेवन करें। ऐसा तीन दिन करें। कितना भी पुराना बुखार हो, ठीक हो जाएगा।

Munakka for constipation in hindi

प्रतिदिन सोने से एक घंटा पहले दूध में उबाली गई 11 मुनक्का खूब चबा-चबाकर खाएं और दूध को भी पी लें। इस प्रयोग से कब्ज की समस्या में तत्काल फायदा होता है।

Munakka for blood cancer in hindi

मुनक्का का सेवन करने से blood cancer में बहुत फायदा होता है, मुनक्का से शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति विकसित होती है, ब्लड कैंसर में नया खून बनाने में बहुत मदद मिलती है, पढ़िए पूरी डिटेल

[Blood Cancer in hindi]

4 comments

  1. Liver me sujan h gas banti h koi upaye batye

  2. Please provide me crowns disease medicine in your therapy

  3. kidney ek kum function kr rahi hai sirf 15 % pehle jaise thik ho sakti h plz kuch upaye batayie

  4. मुनक्का क्या होता है।

  5. Apka gyanvardhak tips very useful hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status