Tuesday , 21 January 2025
Home » E.N.T. » आँखो के लिए है वरदान यह विशेष अमृत काजल ….जो कर देगा आपकी आँखों कि सभी बीमारियाँ को जड़ से खत्म

आँखो के लिए है वरदान यह विशेष अमृत काजल ….जो कर देगा आपकी आँखों कि सभी बीमारियाँ को जड़ से खत्म

 

प्रिय पाठको आज के इस लेख में हम आपको बता रहे है एक स्पेशल काजल के बारे में ,यह आपकी आँखों के लिए अमृत का काम करेगा। इसके इस्तेमाल से आपकी आँखों कि सभी बीमारियाँ जड़ से खत्म हो जायेंगी।आइये जानते है इस विशेष काजल को बनाने कि विधि और इसके फायदे..

इसे बनाने कि सामग्री इस प्रकार है :-

नीम की सूखी पत्तीया २० नग

कपूर आठ रत्ती

गाय का घी पंद्रह ग्राम

साफ कपास की रूई १५ ग्राम

बनाने की विधि :-

रूई को कपड़े की तरह चौड़ा करके फैला लो उसपर नीम की पत्तियाँ बिछा दें और ऊपर से कपूर का चूर्ण डालकर छिडककर एक बत्ती बना लें | बत्ती बनाते वक्त यह ध्यान रखना कि पत्तिया और कपूर सिमट न जाए |फिर उस बत्ती को घी के साथ दिये में रख जला दें | दिये के दोनों और ईट के टुकड़े रख ऊपर से कांसे की थाली उलट कर रख दे | यह क्रिया हवा रहित स्थान में ही होनी चाहिए जिससे दिये की लाईट इक सी थाली में लगती रहे और ज्यादा कज्जल तैयार हो सके | बत्ती के पूरी जल जाने के बाद थाली में लगे काजल को खुरच लें |

गुण :-

इसके व्यवहार से आँखों के रोग जैसे आँखों का कसकसाना , धुन्ध मालुम होना , पानी गिरना , लाली आदि नेत्र के रोग मिटते है | यह बच्चों के लिए तो और भी ज्यादा गुणकारी है |

उपयोग :-

रात को सोते समय इस काजल को आँखों में लगाना चाहिए |
नोट:- यह आपको खुद ही बनाना होगा , हमसे इसकी मांग न करें ।
ज्यादा से ज्यादा शेयर करो , ताकि हमारी तरह दीन-दुखीयों के भले में आपका भी नाम जुड़ जाएं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status