Wednesday , 6 November 2024
Home » E.N.T. » देखें क्या होता है जब आप रात में अपने कान में एक प्याज का टुकड़ा रखते हैं !

देखें क्या होता है जब आप रात में अपने कान में एक प्याज का टुकड़ा रखते हैं !

This Is What Happens When You Put An Onion In Your Ear in the night

देखें  क्या होता है जब आप रात में अपने कान में एक प्याज का टुकड़ा रखते हैं !

क्या आप जानते हैं प्याज़ का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है | इसे अकेला भी खाया जा सकता और खाने में सवाद को बढाने के लिए,यहाँ तक के जुराब और कान में रात भर  रख कर बिमारिओं से बचने के लिए भी | जी हाँ प्याज़ कई बिमारिओ जैसे जुकाम, बुखार,फ्लू के इलाज और इनसे बचने में मददगार होता है |

हमारा शरीर कई तरीकों से पोषक तत्वों और कृत्रिम रसायनों को ग्रहण करता है जैसे के खाने , पीने , सूंघने  और जहाँ तक के शारीर के उपर लेप लगाने से भी बहुत सारे तत्व रसायन हमारे शरीर में दाखिल होते हैं| उदाहरण के तौर पे जब हम किसी फल,  पौदे या किसी दवाई अथवा तेल को सूंघते  हैं तो हमारे दिमाग और तंत्रिका तंत्र में तुरंत बदलाव आता है | ठीक इसी प्रकार से प्याज़ को कान में रखने से भी फायदा मिलता है |

onion in the ear

इस्तेमाल कैसे करें:

अगर आपके कान में दर्द है तो ये सदियों पुराना नुस्खा आजमायें | एक प्याज़ लेकर उसे काट लें और उसका सबसे अंदर का हिस्सा निकाल लें प्याज़ के अंदर के हिस्से को रात को सोने से पहले कान के खुले हुए बाहरी हिस्से में रखें और सुबह तक आपका दर्द खत्म हो जायेगा ये कुदरती तरीके से कम करता है और रात भर में हर तरह के जलन और दर्द को मिटा देता है |

प्याज़ में phosphoric acid होता है जो कान में किसी भी तरह की जलन और दर्द को दूर करता है | अगर आपके कान में दर्द है, संक्रमण है या बहुत ज़यादा वैक्स हो तो आप इस तरीके से इन सारी समस्याओं से छुटकारा पा  सकते हैं |

प्याज़ के एंटी बैक्टीरिया गुण और phosphoric acid आपके कानो को साफ़ और स्वस्थ रखने में मदद करते हैं और किसी भी तरह के संक्रमण से रहत दिलाते हैं|

 ये एक सस्ता और आसान तरीका है और आप इसे अपने घर में आराम से कर सकते हैं आपको कहीं बहर जाने की भी ज़रूरत नही|इसका कोई नुकसान नही है लेकिन आपको रात भर प्याज़ की बदबू से थोड़ी परेशानी हो सकती है |

No comments

  1. Ram pratap kumar patel

    Sir hamen aurved garv nirodhak ke bare me jankari mil sakta h pilese

  2. हमे आपके बातो से बहुत फायदा हुआ जी.thank you

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status