Saturday , 21 December 2024
Home » HAIR-CARE » गंजेपन और गंज alopecia का इलाज – Ganjepan ka ilaj – alopecia ka ilaj
alopecia ka ilaj

गंजेपन और गंज alopecia का इलाज – Ganjepan ka ilaj – alopecia ka ilaj

Alopecia ka ilaj. Alopecia Treatment in hindi, alopecia,  alopecia areata treatement in hindi

alopecia ka ilaj – अगर कम उम्र में बाल झड़ रहे हैं या सिर में गंज पड़ गयी हैं, बाल बीच बीच में से उड़ गए हैं जो आजकल बहुत गंभीर समस्या बना हुआ हैं तो एक बार ये 4 घरेलु उपाय जो बालो की गंज को दूर करने में रामबाण हैं, एक बार ज़रूर आज़मा कर देखें। ganjepan ka ilaj

1. गंजेपन में मेथी – Ganjepan ka ilaj

मेथी दाना पीस लीजिये, थोड़ा हल्का पानी मिला कर लेप बना लीजिये और जहाँ पर भी गंज हो वहां वहां पर ये लेप नियमित करे। इससे थोड़े दिनों में गंज के स्थान पर बाल उग जाते हैं।

2. गंजेपन में कलौंजी का प्रयोग – Ganjepan ka ilaj

कलौंजी का प्रथम प्रयोग alopecia ka ilaj

आधा औंस(15 ग्राम) फ्रूट सिरके में आधा चम्मच कलौंजी का तेल मिलाकर, उबालकर, ठंडा होने के बाद दो चाय के चम्मच शहद मिलाकर, रात को सिर पर तीन माह नित्य लगाये, बाल उगेंगे।

[Bawasir ka ilaj – Home Remedies for piles in hindi]

कलौंजी का दूसरा प्रयोग alopecia ka ilaj

20 ग्राम कलौंजी, 20 ग्राम पीसी हुई मेहँदी, दोनों को 60 ग्राम सिरके में मिला ले और गंज पर अच्छी तरह लगाए। एक घंटे बाद सिर धोये। गंज दूर होकर नए सिरे से बाल उगेंगे। यह क्रिया सात दिन में एक बार करे।

कलौंजी का तीसरा प्रयोग alopecia ka ilaj

एक औंस (लगभग 30 ग्राम) कॉफी के पानी में आधा चम्मच कलौंजी का तेल मिलाकर नित्य दो बार प्रात: भूखे पेट व् शाम को सोते समय पियें। कलौंजी का तेल सिर में दिन में दो बार लगाना चाहिए।

3. गंजेपन में मुलहठी का प्रयोग – Ganjepan ka ilaj

मुलहठी का पाउडर, दूध एवं थोड़ी सी केसर, इन तीनो का पेस्ट बनाकर नियमित रूप से बाल आने तक पैच पर लगाए। कम से कम तीन महीने तक ये प्रयोग करे। alopecia ka ilaj

[Home Remedies for thyroid in hindi]

4. गंजेपन में नीम का प्रयोग – Ganjepan ka ilaj

यदि सिर में जगह जगह बाल उड़कर चकते हो गए हैं तो नित्य उन चकतों पर नीम के तेल की मालिश करे। दो तीन महीने मालिश करने से बाल उग जाएंगे। इस से गंजापन दूर होकर बाल झड़ना बंद होता हैं। alopecia ka ilaj

5. रक्त परिसंचरण है सबसे बड़ा कारण – Ganjepan ka ilaj

गंजेपन की समस्या का एक कारण रक्त परिसंचरण भी है, अर्थात खून का हमारे सर तक सही से न पहुंचना। अगर बालों की जड़ों को खून की आपूर्ति नहीं होगी तो खून के माध्यम से मिलने वाले पोषक तत्व बालों को नहीं मिलेंगे, इसलिए गंजेपन के शिकार व्यक्ति को इस तथ्य को समझते हुए नित्य कुछ ऐसे विशेष योगाभ्यास करने चाहिए जिनसे उसका रक्त परिसंचरण सही से हो, इसके लिए सबसे विशेष दो योगाभ्यास हैं, शीर्षासन और सर्वांगासन, शीर्षासन नए लोगों और एक उम्र के बाद आसान नहीं है इसलिए सर्वांगासन कर सकते हैं, सर्वांगासन में शीर्षासन के सभी लाभ मिल जाते हैं। ये आसन करने से पहले शौच आदि कर के पेट को खाली कर लीजिए। और ध्यान रखें इस योगासन को करते समय आँखे बंद होने चाहिए। alopecia ka ilaj

6. मेथी और दही se alopecia ka ilaj

गंजेपन के उपचार में मेथी बहुत फायदेमंद साबित होती है। मेथी को 12 घंटे भिगोने के बाद इन्हे पीसकर दही में मिलाकर पेस्‍ट तैयार कर लीजिए। मेथी और दही के पेस्‍ट को बालों की जड़ों में लगाइए। इसे करीब एक घंटे तक लगा रहने दें। ऐसा करने से बालों की जड़ों में मौजूद रूसी कम होगी और सिर की त्‍वचा में नमी आएगी। मेथी में निकोटिनिक एसिड और प्रोटीन पाया जाता है जो बालों की जड़ों में पोषण पहुंचाने के साथ ही बालों की ग्रोथ भी बढ़ाता है।

7. उड़द की दाल का पेस्‍ट से गंजेपन का इलाज

उड़द की बिना छिलके वाली दाल को उबाल कर पीस लीजिए। रात को सोने से पहले इस लेप को बालों की जड़ों में लगाइए। कपड़े गंदे न हो इसके लिए सिर पर तौलिया बांध लें। ऐसा लगातर कुछ दिनों तक करने से बाल दोबारा उगने लगते हैं और गंजापन कम हो जाता है।

8. मुलेठी और केसर से गंजेपन का इलाज

मुलेठी को पीसकर इसमें थोड़ी मात्रा में दूध और केसर मिलाकर पेस्‍ट तैयार कर लीजिए। तैयार किए गए पेस्‍ट को रात को सोने से पहले सिर में लगा लीजिए। सुबह उठकर बालों में हल्‍का शैम्‍पू कर लें। ऐसा करने से धीरे-धीरे गंजापन दूर होगा।

[ ये भी पढ़िए घुटने के दर्द का इलाज, ghutne ke dard ka ialj ]

9. आंवला, ब्राह्मी तथा भृंगराज से गंजेपन का इलाज

आंवला, ब्राह्मी तथा भृंगराज को एकसाथ मिलाकर पीस लें। फिर इस मिश्रण को लोहे की कड़ाही में फूलने के लिए रखना चाहिए और सुबह के समय में इसको मसल कर लेप बना लेना चाहिए। इसके बाद इस लेप को 15 मिनट तक बालों में लगाएं। ऐसा सप्ताह में दो बार करने से बाल झड़ना रुक जाते हैं तथा बाल कुदरती काले हो जाते हैं।

10. हरे धनिये का पेस्‍ट से गंजेपन का इलाज

हरे धनिये का पेस्‍ट बनाकर सिर के उस हिस्‍से में लगाइए जहां से आपके बाल उड़ गए हैं। ऐसा लगातार एक महीने तक करने से उड़े हुए बाल फिर से उगने शुरू हो जाएंगे।

[ ये भी पढ़िए सफ़ेद दाग का इलाज Safed daag ka ilaj ]

[ ये भी पढ़िए bawasir ka ilaj बवासीर का इलाज ]

11. केला और नींबू से गंजेपन का इलाज

एक केले के गूदे में नींबू के रस को अच्‍छे से मैश कर लें। इस पेस्‍ट को सिर पर लगाने से बालों के झड़ने की समस्‍या कम होती है। ऐसा करने से उड़े हुए बाल फिर से जमने लगते हैं।

12. प्‍याज से गंजेपन का इलाज

बड़ी प्‍याज लेकर उसके दो हिस्‍से कर लीजिए। सिर के जिस हिस्‍से से बाल उड़ गये हैं, वहां पर आधे प्‍याज को 5 मिनट तक रगड़ें। ऐसा लगातार कुछ दिनों तक करने से बाल झड़ने बंद हो जाएंगे। साथ ही बाल फिर से उगने लगेंगे।

13. एलो वेरा, प्याज और शहद से गंजेपन का इलाज

1 चम्मच एलो वेरा एक चम्मच प्याज का रस और एक चम्मच शहद मिला कर पेस्ट तैयार कर लीजिये, इसको नहाने के एक घंटे पहले बालो में लगाये। ये 3 से 6 महीने लगाने से गंजेपन में सफ़ेद बाद और झड़ते बालो में ग़ज़ब का फर्क महसूस होगा।

14. त्रिफला से गंजेपन का इलाज

एक चम्मच त्रिफला रात को एक गिलास पानी में भिगो कर रख दे, और सुबह अच्छी तरह छान कर जो भी उपरोक्त पेस्ट आप इस्तेमाल करे उसको इस से धुलाई कर ले।

[ ये भी पढ़िए कैंसर का इलाज Cancer ka ilaj ]

[ ये भी पढ़िए जोड़ो के दर्द का इलाज  jodo ke dard ka ilaj, Joint pian ka ilaj, जॉइंट पेन का इलाज ]

15. नीम से गंजेपन का इलाज

नीम की पत्तियों और आंवले के चूर्ण को पानी में डालकर उबाल लें और सप्ताह में कम से कम एक बार इस पानी से सिर को धोएं। ऐसा करने से कुछ ही समय में बाल झड़ना बंद हो जाता है।

16. अमरबेल से गंजेपन का इलाज – Ganjepan ka ilaj

बालों के झड़ने से उत्पन्न गंजेपन को दूर करने के लिए गंजे हुए स्थान पर अमर बेल को पानी में घिसकर तैयार किया लेप धैर्य के साथ नियमित रूप से दिन में दो बार चार या पांच हफ्ते लगाएं, इससे अवश्य लाभ मिलता है।

Diet For hair in hindi

[ये भी ज़रूर पढ़ें  – ganjepan ka ilaj ]

[Alsi ke fayde – सेक्स संबन्धी समस्याओं में सर्वश्रेष्ठ है अलसी – Flax Seeds]

27 comments

  1. thanks sir mere hair bahut jharh chuke hain .aapke duyara bataye upaye karke dekhta hun.ESE merit I’d per mail ker dijiye please

  2. Bhahot aachie jankari hai

  3. I will try

  4. Mujhe bhi alopecia hua hai 2 mahina se iska kuch upay bataiye

  5. My age 42 yrs. And I am suffering from Baldness. I just want to ask that is there any treatment for this in ayurved.If so pls. help me from this.

  6. Hello sir my name is Ashish I am from bareilly up…..sir alopecia ki problem hey mujhai….bahut treatment kiya pr koi benefit nhi kya kro ….methi ka jho use btaya hey bho try kr rha 2 days se….

  7. Sir mere Baal bahut hi white ho gye hai aur bahut hi jyada jhdte hai. Plz koi suggestion de.

  8. Sir Methi ka lape kab aur kitane time tak baloper lagana chahiye

  9. Mujhe bhi alopecia hua hai iska kuch upay bataiye

  10. Dear sir have u any effective treatment of baldness,i am just 27 but because of hair lost i look like more than 35yr…

  11. AgR Alopeci genetics se hai..

    to v ye sb ellaz fayda karega????
    khas kr k methi wsla upay..
    pls rply me

  12. AgR Alopecia genetic disorder ho to v ye dawayi fayda karega..??
    khas kr k methi????

  13. Dear sir
    inme se most effective ilaj konsa h
    coffee or kalonji k til k bare me kya kahna chahenge

  14. Pls rply sir

  15. Admin ji

    Methi vala upchar or
    Kalonji ka teesra upchar
    Dono ek sath kr sakte h kya

    Rply in detail plss

  16. Sir, meri daughter is 12 year old. Usko 5 saal ki age se hi baalo me patch bante hai. 1 patch theek hone lagta hai , tabhi doosra shuru ho jata hai. Please koi treatment bataye sir.

    • Sir mere sath bhi same problem he aap ek kaam Kare uske sir par nimbu ko katker jaha par dhaba hua he waha ragdo Dr ke caker me bilkul mat fasna nimbu ko aap pure sir me lagao or dhabe nahi hoge Baal aane me time lagega

  17. mohidur rahaman

    Sir
    Thank you so much

  18. Sir ji mehndi aur kalozi aur sirkha wale upaye mai sirkha ki jiz ka hona chahiye aur kalonzi pees kar milani hai ya aise hi

  19. Sir.mary.ser.kay.ball.saray.ud.gay.ha.koye.upay.btao

  20. Sir marey ser key sarey ball chaley gayea hey goy upay ho to batavo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status