Thursday , 26 December 2024
Home » Health » arthritis - joint pain » अदरक के पानी से गठिया रोग गयब – USE GINGER WATER COATING FOR TREATING RHEUMATISM AND ARTHRITIS

अदरक के पानी से गठिया रोग गयब – USE GINGER WATER COATING FOR TREATING RHEUMATISM AND ARTHRITIS

Gathiya ka ilaj, Gout ka ilaj, gathiya ka ilaj adrak se

कई सालों से हम अदरक के गुणों का भरपूर फयदा उठाते आ रहे है | जैसे के हमे पता ही है अदरक हमे कई बीमारियों से बचा कर रखता है | अदरक से कई health issues ठीक होते है |

आज हम आपको बतायेगे के rheumatism, sciatica, thrombosis, arthritis गठिया जैसे रोगों को खतम करने में अदरक कैसे काम करता है |

अदरक की मदद से गठिया जैसे रोगों से छुटकारा पाने के दो तरीके है | आगे हम आपको इन दोनों तरीकों के बारे में बतायेगे |

Gathiya ka ilaj गठिया के इलाज का पहला तरीका 

पहले ½ चम्मच अदरक को पीस लें और इसे 150 ml गर्म पानी में डाल कर मिक्स कर लें और ठंडा होने के बाद इस मिश्रण का सेवन करें |

दिन में दो बार लगातार 1 महीने तक इस मिश्रण का सेवन करें … जरुर लाभ होगा |

Gathiya ka ilaj – गठिया के इलाज का दूसरा तरीका

30-40 ग्राम सूखे अदरक को कपड़े में लपेट कर थैली बना लें और इस थैली को गर्म पानी में 5 मिनटों तक रखें | इस प्रयोग को करने से पहले ध्यान रखे के पानी गर्म हो | अब इस  मिश्रण में सूती कपड़ा बीघो लें और निचोड़ कर कपड़े को प्रभावित जगेह पर लगा कर रखें | इस कपड़े को गर्म रखने के लिए उपर से किसी सूखे कपड़े से कवर कर लें | 5 मिनटों के बाद इस कपड़े को फिर से बीघो कर प्रभावित जगेह पर लगा कर रखें इस प्रोसेस को 3 बार रिपीट करें |

अदरक के इस पानी से मसाज करने से blood circulation में  भी सुधार आता है |

Joint Rebuilder – घुटनों का दर्द, कमर का दर्द, सर्वाइकल, साइटिका या स्लिप डिस्क सबकी रामबाण दवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status