Saturday , 21 December 2024
Home » Health » arthritis - joint pain » joint pain » जोड़ों के दर्द की घरेलू दवा – JOINT PAIN HOME REMEDIES ( OnlyAyurved )

जोड़ों के दर्द की घरेलू दवा – JOINT PAIN HOME REMEDIES ( OnlyAyurved )

जोड़ों के दर्द की घरेलू दवा – With The Help Of This Ingredient You Will Not Have Any More Pain In The Joints!

बहुत सारे लोगों को जोड़ों के दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है | बढती उम्र के साथ ये समस्या और भी गंभीर हो जाती है |अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहें हैं और इलाज करवा कर थक चुके हैं तो घबराइए मत ऐसी बहुत सी आयुर्वेदिक उपाय मौजूद हैं जो आप को इस समस्या से निजात दिला सकती हैं।

जोड़ों के दर्द के लक्षण

  • जोड़ों की गांठों में सूजन।
  • मूत्र कम और पीले रंग का आना।
  • जोड़ों में कट-कट सी आवाज होना।
  • पैर के अंगूठों में सूजन, सुबह सबेरे तेज पीड़ा।
  • हाथ-पैर के जोड़ो में सूजन और दर्द।
  • रात में तेज दर्द एवं दिन में आराम।

आज हम आपको बताने जा रहे है कैसे आप घर बैठे जोड़ो के दर्द(Joint Pain)  तथा गठिया रोग से छुटकारा पा सकते हो |तो आये जानते है इस अनोखे घरेलू नुस्खे के बारे में |

Joint Pain Home Remedy

सामग्री :-

  • 200 ml olive oil
  • 2 बड़े नींबू
  • 5 सफेदे के पत्ते

विधि / इस्तेमाल :-

  • नींबू का छिलका उतार लें और छिलके को गिलास जार में डाल दे |
  • अब इस गिलास जार में olive oil और सफेदे के पत्ते डाल कर इसे उपर से बंद कर दें | और दो हफ्तों के लिए छोड़ दें |

दो हफ्तों के बाद इस मिश्रण का थोडा सा हिस्सा बैंडेज पर लगा कर प्रभावित जगेह पर लगाए और उपर से प्लास्टिक बैग से कवर करें और पूरी रात काम करने दें |

कुछ ही दिनों में नतीजे सामने आने लगेंगे |

दोस्तो इस लेख को शेयर करना न भूलें |

 

2 comments

  1. safeda kya hota hai ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status