Tuesday , 21 January 2025
Home » Health » arthritis - joint pain » कैसा भी कितना भी पुराना और किसी भी रोग का दर्द हो जायेगा छू मंतर.

कैसा भी कितना भी पुराना और किसी भी रोग का दर्द हो जायेगा छू मंतर.

जोड़ों का दर्द गठिया बाई बादी का दर्द पुरानी चोट का दर्द गुम चोट का दर्द आर्थराइटिस का दर्द सभी दर्दों के लिए रामबाण. Source

ज़रूरी सामान.

आमा हल्दी – 200 ग्राम .

सौंठ – 200 ग्राम . (सूखी अदरक को सौंठ कहा जाता है, ये पंसारी से मिल जाती है, इसका बना बनाया चूर्ण भी मिल जाता है )

मेथी दाना – 200 ग्राम .

भेड़ का दूध – एक गिलास (250 ग्राम.)

ऊपर चित्र में पीसी हुयी सौंठ दिखाई गयी है.

बनाने की विधि.

सर्वप्रथम आमा हल्दी, सौंठ और मेथी दाने को साफ़ कर के अलग अलग कूट कर चूर्ण कर लीजिये. अभी इस चूर्ण को 250 ग्राम भेड के दूध में उबालना है. इसको धीमी आंच पर धीरे धीरे हिलाते रहना है तांकि ये खोये की तरह गाढ़ा हो जाए, ये इतना गाढ़ा हो जायेगा के इसकी गोलिया बनायीं जा सकेंगी. अभी इसको आप गोलियों के आकार में ढाल लीजिये, गोलियों का आकार इतना हो के आसानी से निगला जा सके. 2 ग्राम की एक गोली बना लीजिये.

सेवन की विधि.

इस गोली को आप दिन में दो बार (सुबह शाम) गाय के दूध के साथ लीजिये.

इसके फायदे.

इस गोली के सेवन से आपके शरीर के कैसे भी दर्द को चाहे वो जोड़ों में हो, बाई बादी के कारण हो, वात का दर्द हो, शुगर के कारण हो, कोई पुरानी चोट का दर्द हो. अर्थात शरीर में किसी भी प्रकार का दर्द हो. वो इसके नियमित सेवन से कुछ ही दिनों में सही हो जायेगा.

इसको एक बार ज़रूर आजमायें.

आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूलें. और हमारा Youtube चैनल Subscribe ज़रूर करें. वहां पर हम आपको हर चीज और हर नुस्खा बनाने की विधि शेयर करते हैं.

Find us on Facebook.

Find us on Youtube.

Joint Rebuilder – घुटनों का दर्द, कमर का दर्द, सर्वाइकल, साइटिका या स्लिप डिस्क सबकी रामबाण दवा

oint Rebuilder – शरीर के हर एक जोड़, हर एक हड्डी और हर मांसपेशी के लिए संजीवनी है ये दवा.

अगर डॉक्टर ने आपको घुटने बदलवाने के लिए कह दिया है तो चिंता मत कीजिये, सिर्फ 15 दिन Joint Rebuilder का इस्तेमाल कीजिये और फिर अपना अनुभव हमसे शेयर करें.

Only Ayurved लेकर आया है आपके लिए एक बेमिसाल दवा जिसका नाम है Joint Rebuilder. इसकी Formulation इतनी ज़बरदस्त है के अगर किसी के घुटने बिलकुल घिस गए हैं, उठते बैठते आवाज़ आती हो, बिना सहारे के चल ना सकते हो, या घुटनों में Synovial fluid की कमी हो गयी हो, जो के घुटनों के बीच में Lubrication बनाये रखता है, जिस से घुटनों की Cartilage पर दबाव नहीं पड़ता, या फिर किसी चोट के कारण या किसी भी अन्य कारण से आपके घुटनों में लगातार दर्द रहता हो तो आप निश्चिन्त हो कर इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Joint Rebuilder के सेवन के 15 दिन में ही इसके नतीजे आपको दिखने शुरू हो जायेंगे. इसके बाद कम से कम 3 महीने तक इसका सेवन करें.

अब आइये आपको बताएं के ऐसा Joint Rebuilder में क्या मिलाया है जिस के कारण यह इतना बेहतर नतीजे देगी आपको.

Joint Rebuilder Composition

Joint Rebuilder में सहजन, हारसिंगार, हडजोड, यमरूट, शल्लकी, गुगुल, रासना, मेथी, सौंठ, निर्गुन्डी, नागरमोथा मूल, मालकांगनी, गिलोय, दालचीनी, अश्वगंधा, शिलाजीत, विशामुष्टि इत्यादि औषिधियाँ मिलाई गयी हैं.

Joint Rebuilder एक बेहतरीन Composition है जो के किसी भी जोड़ों के दर्द के रोगी को सही करने की क्षमता रखता है. अब आइये आपको बताते हैं के इसके और क्या क्या फायदे हैं.

Benefits of Joint Rebuilder

  1. जोड़ों के दर्द
  2. घुटनों में ग्रीस का ख़त्म होना
  3. कमर दर्द
  4. कंधे का दर्द
  5. सर्वाइकल spondylitis
  6. स्लिप डिस्क
  7. गर्दन का दर्द
  8. साइटिका

इन उपरोक्त व्याधियों में आप Joint Rebuilder का सेवन कर सकते हैं.

Joint Rebuilder Price and Pack Size.

Joint Re builder 500 ml की पैकिंग में आता है और ये 480 रु के मूल्य में सबको मिलेगा.

आपके नजदीकी Only Ayurved Dealer list और उनकी Location

आपके नजदीकी Only Ayurved Dealer list और उनकी Location

2 comments

  1. sate-Rajasthan
    diste-jhunjhunu
    v.p.o-chudina
    name-monukumar jangir
    age- 20

  2. I don’t find bhed ka dudh. (milk).now what can I do.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status