Saturday , 16 November 2024
Home » Health » arthritis - joint pain » uric-acid » Uric Acid Ka ilaj – एक हफ्ते में सही हो जायेगा बढ़ा हुआ यूरिक एसिड
uric acid ka ilaj

Uric Acid Ka ilaj – एक हफ्ते में सही हो जायेगा बढ़ा हुआ यूरिक एसिड

यूरिक एसिड का इलाज – 16 Home Remedies for uric Acid – uric acid ka ilaj

Uric Acid ka ilaj – कुछ वर्ष पहले तक यूरिक एसिड की समस्या कम ही लोगों को हुआ करता था और सबसे बड़ी बात जो उस समय देखने में आती थी कि यह बीमारी पहले नंबर में तो केवल वृद्धावस्था वालों में ही दिखलाई पड़ती थी। और दूसरे नंबर में यह बीमारी केवल अमीर, गरिष्ट भोजन करने वालों, शारीरिक परिश्रम न करने वाले आलसी और अनुवांशिक दोषों वालों को ही होती थी। परंतु आज यह बीमारी अपनी पुरानी सीमाएं तोड़ते हुए समाज हर वर्ग, हर आयु और लगभग सभी को पीड़ित करने लगी है। इस बीमारी में प्रारंभिक अवस्था में शरीर में जकड़न देखी जाती है। बाद में छोटे जोड़ों में दर्द शुरू होता है। आलस्य करने पर जब जोड़ों के स्थान में हड्डियां प्रभावित होने लग जाती हैं तो इलाज मुश्किल होना शुरू हो जाता है।

home remedies for uric acid – uric acid ka ilaj

Uric Acid ka ilaj – एलोपैथी में इस के लिए प्रयोग की जाने वाली औषधियां शरीर में गुर्दो आदि अवयवों के लिए काफी नुकसानदेह होती है। इस बीमारी में घुटनों, एड़ियों और पैरों की उंगलियों आदि में दर्द होने की सबसे बड़ी वजह यूरिक एसिड का बढ़ना है। इस बीमारी को गठिया या गाउट ( Gout ) भी कहते हैं।

home remedies for uric acid – uric acid ka ilaj

इस बीमारी का उपचार आरम्भ में ही सही समय पर न किया जाये तो मरीज का न् केवल उठना बैठना और चलना फिरना भी दुश्वार होता ही है। बल्कि समय बीत जाने पर यह रोग जड़ जमा कर दुस्साध्य भी हो जाता है। वैसे अभी भी ये समस्या 40 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों में ही अधिक होती दिखलाई पड़ती है और और यदि यह कहा जाये कि 40 से ऊपर उम्र के अधिकांश लोग इससे पीड़ित होते देखे जाते है परंतु यह बात भी एकदम सही है यदि खाने पीने के मामले में यदि प्राकृतिक स्वास्थ्य नियमों का ख़याल न रखा जाए और उनका पालन न किया जाये तो यह बीमारी 40 वर्ष की उम्र से पहले भी किसी भी उम्र में हो सकती है। इसके लिए आपको अपना रोजाना खाने में ऐसा भोजन करना चाहिए जिससे शरीर में पाचन के दौरान आवश्यकता से अधिक प्यूरिन न बने। क्योंकि प्यूरिन ‌‌_ Purine के टूटने जाने की वजह से शरीर में यूरिक एसिड बनता है, यह बात भी जग जाहिर है कि जो ख़ून गुर्दों पास पहुंचता है उस खून में से फालतू और बेकार तत्वों को छान कर हमारे गुर्दे उन्हें पेशाब के द्वारा शरीर से बाहर निकाल देते है। परंतु जब किन्ही गलत आचरणों के के कारण ये प्यूरिन टूट कर टुकड़ों के रूप में खून के साथ गुर्दों के पास पंहुचते है तब हमारे शरीर में स्थित गुर्दे इनको खून में से छान कर पेशाब के रूप में शरीर से बाहर नहीं निकल पाते है और ये टुकड़े शरीर के अंदर क्रिस्टल के रूप में जमा होने लगते है। बॉडी में इसका लेवल बढ़ने से यह परेशानी का सबब बन जाता है। और इसके बाद जोड़ों का दर्द शुरु हो जाता है। घुटनों, एड़ियों और पैरों की उंगलियों में दर्द होने लगता है.

हममें से अधिकांश लोगों को तो इस बीमारी के लक्षण ही मालूम नही होते हैं। मोटापे की वजह से शरीर में प्यूरिन जल्दी टूटता है, जिससे यूरिक एसिड ज़्यादा बनने लगता है। इसलिए अपना वज़न बढ़ने न दें। वज़न कम करने के लिए डायटिंग न करके सही और शुद्ध भोजन करें। प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन बंद करना जरूरी होता है। साग, पालक जैसे पदार्थ भी नहीं लेने चाहिए। विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ खाएँ। इसके अलावा आप ये निम्न 16 ऐसे घरेलु उपाय हैं जिनको अपनाकर इस बीमारी से बहुत आसानी से छुटकारा पा सकते ह

यूरिक एसिड का इलाज – Home Remedies for uric Acid – uric acid ka ilaj

  • आलू का छिलके सहित एक कप रस निकाल कर इसमें एक कप गुनगुना पानी मिलाकर सुबह खाली पेट पीना शुरू कीजिये, कुछ ही दिनों में यूरिक एसिड सही हो सकता है.
  • छाछ का सेवन इसमें बहुत लाभकारी है.
  • सुबह गर्म पानी पीना चाहिए, यह जोड़ों के दर्द और यूरिक एसिड में बहुत लाभ देता है, इस से मूत्र अधिक आकर शरीर से विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं.
  • लहसुन का रस दो चममच निकालर कर शहद मिलाकर सेवन करने से बहुत लाभ होता है.
  • सेब में मैलिक एसिड होता है, जो खून के साथ मिलकर एल्कलाइन कार्बोनेट बनाता है, यह खून में जमे हुए यूरिक एसिड के प्रभाव को ख़त्म करके मल एवं मूत्र द्वारा यूरिक एसिड को बाहर निकालता है. इससे आर्थराइटिस, गठिया और गुर्दे के रोगों में बहुत फायदा मिलता है.
  • 1 चम्मच अश्वगंधा पाउडर में 1 चम्मच शहद मिलाकर 1 गिलास गुनगुने दूध के साथ पिएँ।
  • रोज़ रात में सोने के पूर्व 3 अखरोट खाये।
  • एलो वेरा जूस में आंवले का रस मिलाकर पीने से भी आराम आता है।
  • नारियल पानी रोज पिए।
  • खाना खाने के आधे घंटे बाद 1 चम्मच अलसी के बीज चबाकर खाने से फ़ायदा मिलता है।
  • बथुए का जूस खाली पेट पिएँ। दो घंटे तक कुछ न खाएँ पिएँ।
  • अजवाइन भी शरीर में हाइ यूरिक एसिड को कम करने की अच्छी दवा है। इसलिए भोजन पकाने में अजवाइन का इस्तेमाल करें।
  • हर रोज दो चम्मच सेब का सिरका 1 गिलास पानी में मिलाकर दिन में 3 बार पिएँ। लाभ दिखेगा।
  • सेब, गाजर और चुकंदर का जूस हर रोज़ पीने से बॉडी का pH लेवल बढ़ता है और यूरिक एसिड कम होता है।
  • एक मध्यम आकार का कच्चा पपीता लें, उसे काटकर छोटे छोटे टुकड़े कर लें। बीजों को हटा दें। कटे हुए पपीते को 2 लीटर पानी में 5 मिनट के लिए उबालें। इस उबले पानी को ठंडा करके छान लें और इसे दिन में चाय की तरह 2 से 3 बार पिएँ।
  • नींबू पानी पिएँ। ये बॉडी को डिटॉक्सिफ़ाइ करता है और क्रिस्टल को घोलकर बाहर कर देता है।
  • कुकिंग के लिए तिल, सरसों या ऑलिव ऑयल का प्रयोग करें। हाइ फ़ाइबर डाइट लें।
  • अगर लौकी का मौसम हो तो सुबह खाली पेट लौकी (घीया, दूधी) का जूस निकाल कर एक गिलास इस में 5-5 पत्ते तुलसी और पुदीना के भी डाल ले, अब इसमें थोड़ा सेंधा नमक मिला ले। और इसको नियमित पिए कम से कम 30 से 90 दिन तक। ध्यान रहे के लौकी कडवी ना हो, अन्यथा ये फायदे की जगह नुक्सान करेगी. लौकी को हल्का सा काट कर पहले टेस्ट कर लें.
  • रात को सोते समय डेढ़ गिलास साधारण पानी में अर्जुन की छाल का चूर्ण एक चम्मच और दाल चीनी पाउडर आधा चम्मच डाल कर चाय की तरह पकाये और थोड़ा पकने पर छान कर निचोड़ कर पी ले। ये भी 30 से 90 दिन तक करे।
  • चोबचीनी का चूर्ण का आधा आधा चम्मच सवेरे खाली पेट और रात को सोने के समय पानी से लेने पर कुछ दिनों में यूरिक एसिड खत्म हो जाता है।
  • दिन में कम से कम 3-5 लीटर पानी का सेवन करें। पानी की पर्याप्‍त मात्रा से शरीर का यूरिक एसिड पेशाब के रास्‍ते से बाहर निकल जाएगा। इसलिए थोड़ी – थोड़ी देर में पानी को जरूर पीते रहे

यूरिक एसिड में परहेज –  uric acid me parhej

  • दही, चावल, अचार, ड्राई फ्रूट्स, दाल, और पालक बंद कर दे।
  • पैनकेक, केक, पेस्ट्री जैसी वस्तुएँ न खाएँ।
  • डिब्बा बंद फ़ूड खाने से बचें।
  • शराब और बीयर से परहेज़ करें।
  • रात को सोते समय दूध या दाल का सेवन अत्यंत हानिकारक हैं।
  • सब से बड़ी बात खाना खाते समय पानी नहीं पीना, पानी खाने से डेढ़ घंटे पहले या बाद में ही पीना हैं।
  • फ़ास्ट फ़ूड, कोल्ड ड्रिंक्स, पैकेज्ड फ़ूड, अंडा, मांस, मछली, शराब, और धूम्रपान बिलकुल बंद कर दे। इन से आपकी यूरिक एसिड की समस्या, हार्ट की कोई भी समस्या, जोड़ो के दर्द, हाई ब्लड प्रेशर की समस्या में बहुत आराम आएगा।

आपको हमारा ये लेख uric acid ka ilaj और इसमें बताई गयी Home remedies for uric acid कैसा लगा, ज़रूर बताएं.

[Read – Bawasir ka ilaj – Piles ka ilaj]

[सफ़ेद दाग का इलाज – safed daag ka ilaj]

[Cancer ka ilaj- कैंसर का इलाज]

[Home Remedies for Thyroid]

[kidney stone – pathri ka desi ilaj]

[Youtube – Mirgi ka ilaj]

 

5 comments

  1. Moong dal sprouts kya kha sakte hain uric acid mein

  2. the set of three bedsheets that you have sent to me is not of my liking, I want to return the same. ..

  3. Clear it. रात को सोते समय दूध या दाल का सेवन अत्यंत हानिकारक हैं। अगर दाल खातें हैं तो ये छिलके वाली खानी है, धुली हुयी दालें यूरिक एसिड की समस्या के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status