Tuesday , 3 December 2024
Home » Health » arthritis - joint pain » uric-acid » यूरिक एसिड के मरीजों के लिए वरदान साबित होगी ये पोस्ट – ज़रूर शेयर करें.

यूरिक एसिड के मरीजों के लिए वरदान साबित होगी ये पोस्ट – ज़रूर शेयर करें.

Uric Acid Home Remedy in hindi, Treatment of uric acid in Hindi, uric acid ka ilaj

देश में यूरिक एसिड के बढ़ने की समस्या बडी तेजी से बढ़ रही है। आयु बढ़ने के साथ-साथ यूरिन एसिड गाउट आर्थराइटिस समस्या का होना तेजी से आंका गया है।  यूरिक एसिड बढ़ने पर समय पर उपचार ना करने से जोड़ों गाठों का दर्द, गठिया रोग, किड़नी स्टोन, डायबिटीज, रक्त विकार होने की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए रक्त में यूरिक एसिड की मात्रा को नियत्रंण करना अति जरूरी है। आइये जाने इस रोग से कैसे आसानी से छुटकारा पायें. यूरिक एसिड का घरेलु इलाज.

[ ये भी पढ़िए सफ़ेद दाग का इलाज Safed daag ka ilaj ]

यूरिक एसिड के लक्षण : uric acid ka gharelu ilaj

पैरो-जोड़ों में दर्द होना।

पैर एडियों में दर्द रहना।

गांठों में सूजन

जोड़ों में सुबह शाम तेज दर्द कम-ज्यादा होना।

एक स्थान पर देर तक बैठने पर उठने में पैरों एड़ियों में सहनीय दर्द। फिर दर्द सामन्य हो जाना।

पैरों, जोड़ो, उगलियों, गांठों में सूजन होना।

शर्करा लेबल बढ़ना। इस तरह की कोई भी समस्या होने पर तुरन्त यूरिक एसिड जांच करवायें।

[ ये भी पढ़िए bawasir ka ilaj बवासीर का इलाज ]

यूरिक ऐसिड बढ़ने पर खान-पान : यूरिक एसिड का घरेलु इलाज.

यूरिक एसिड बढ़ने पर मीट मछली सेवन तुरन्त बंद कर दें। नॉनवेज खाने से यूरिक एसिड तेजी से बढ़ता है। औषधि दवाईयां असर कम करती है।

यूरिक एसिड बढ़ने पर अण्डा का सेवन पूर्ण रूप से बंद कर दें। अण्डा रिच प्रोटीन वसा से भरपूर है। जोकि यूरिक एसिड को बढ़ता है।

बेकरी से बनी सही खाद्य सामग्री बंद कर दें। बेकरी फूड प्रीजरवेटिव गिला होता है। जैसेकि पेस्ट्री, केक, पैनकेक, बंन्न, क्रीम बिस्कुट इत्यादि।

यूरिक एसिड बढ़ने पर तुरन्त जंकफूड, फास्ट फूड, ठंडा सोडा पेय, तली-भुनी चीजें बन्द कर दें। जंकफूड, फास्टफूड, सोडा ठंडा पेय पाचन क्रिया को और भी बिगाड़ती है। जिससे एसिड एसिड तेजी से बढता है।

चावल, आलू, तीखे मिर्चीले, चटपटा, तले पकवानों का पूरी तरह से खाना बन्द कर दें। यह चीजें यूरिक एसिड बढ़ाने में सहायक हैं।

बन्द डिब्बा में मौजूद हर तरह की सामग्री खाना पूरी तरह से बंद कर दें। बन्द डब्बे की खाने पीने की चीजों में भण्डारण के वक्त कैम्किल रसायन मिलाया जाता है। जैसे कि तरह तरह के प्लास्टिक पैक चिप्स, फूड इत्यादि। हजारों तरह के बन्द डिब्बों और पैकेट की खाद्य सामग्री यूरिक एसिड तेजी बढ़ाने में सहायक है।

एल्कोहन का सेवन पूर्ण रूप से बन्द कर दें। बीयर, शराब यूरिक एसिड तेजी से बढ़ती है। शोध में पाया गया है कि जो लोग लगातार बीयर शराब नशीली चीजों का सेवन करते हैं, 70 प्रतिशत उनको सबसे ज्यादा यूरिक एसिड की समस्या होती है। यूरिक एसिड बढ़ने पर तुरन्त बीयर, शराब पीना बन्द कर दें। बीयर शराब स्वस्थ्य व्यक्ति को भी रोगी बना देती है। बीयर, शराब नशीली चीजें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

[ ये भी पढ़िए कैंसर का इलाज Cancer ka ilaj ]

यूरिक एसिड नियत्रंण करने के रामबाण घरेलु उपचार uric acid ka ilaj

यूरिक एसिड को हम बहुत आसानी से आयुर्वेद और घरेलु नुस्खो द्वारा नियंत्रित कर सकते हैं. इनमे से कुछ उपाय जो नीचे बताये गए हैं ये यूरिक एसिड के मरीजों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. आइये जाने और इनको अपने जीवन में धारण करें. यूरिक एसिड का घरेलु इलाज.

1. यूरिक एसिड बढ़ने पर हाईड्रालिक फाइबर युक्त आहार खायें। जिसमें पालक, ब्रोकली, ओट्स, दलिया, इसबगोल भूसी फायदेमंद हैं।

2. आंवला रस और एलोवेरा रस मिश्रण कर सुबह शाम खाने से 10 मिनट पहले पीने से यूरिक एसिड कम करने में सक्षम है।

3. टमाटर और अंगूर का जूस पीने से यूरिक एसिड तेजी से कम करने में सक्षम है।

4. तीनो वक्त खाना खाने के 5 मिनट बाद 1 चम्मच अलसी के बीज का बारीक चबाकर खाने से भोजन पाचन क्रिया में यूरिक ऐसिड नहीं बनता।

5. 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच अश्वगन्धा पाउडर को 1 कप गर्म दूध के साथ घोल कर पीने से यूरिक एसिड नियत्रंण में आता है।

6. यूरिक एसिड बढ़ने के दौरान जैतून तेल का इस्तेमाल खाने तड़के-खाना बनाने में करें। जैतून तेल में विटामिन-ई एवं मिनरलस मौजूद हैं। जोकि यूरिक एसिड नियत्रंण करने में सहायक हैं।

7. यूरिक एसिड बढ़ने पर खाने से 15 पहले अखरोट खाने से पाचन क्रिया शर्करा को ऐमिनो एसिड नियत्रंण करती है। जोकि प्रोटीन को यूरिक एसिड़ में बदलने से रोकने में सहायक है।

[ ये भी पढ़िए मधुमेह का इलाज , Diabetes ka ilaj, madhumeh ka ilaj ]

8. विटामिन सी युक्त चीजें खाने में सेवन करें। विटामिन सी यूरिक एसिड को मूत्र के रास्ते विसर्ज करने में सहायक है।

9. रोज 2-3 चैरी खाने से यूरिक एसिड नियत्रंण में रखने में सक्षम है। चेरी गांठों में एसिड क्रिस्टल नहीं जमने देती।

10. सलाद में आधा नींबू निचैड कर खायें। दिन में 1 बार 1 गिलास पानी में 1 नींबू निचैंड कर पीने से यूरिक एसिड मूत्र के माध्यम से निकलने में सक्षम है। चीनी, मीठा न मिलायें।

11. तेजी से यूरिक एसिड घटाने के लिए रोज सुबह शाम 45-45 मिनट तेज पैदल चलकर पसीना बहायें। तेज पैदल चलने से एसिड क्रिस्टल जोड़ों गांठों पर जमने से रोकता है। साथ में रक्त संचार को तीब्र कर रक्त संचार सुचारू करने में सक्षम है। पैदल चलना से शरीर में होने वाले सैकड़ों से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। तेज पैदल चलना एसिड एसिड को शीध्र नियत्रंण करने में सक्षम पाया गया है।

Joint Rebuilder – घुटनों का दर्द, कमर का दर्द, सर्वाइकल, साइटिका या स्लिप डिस्क सबकी रामबाण दवा

12. बाहर का खाना पूर्ण रूप से बन्द कर दें। घर पर बना सात्विक ताजा भोजन खायें। खाने में ताजे फल, हरी सब्जियां, सलाद, फाइबर युक्त संतुलित पौष्टिक आहर लें।

13. रोज योगा आसान व्यायाम करें। योग आसान व्यायाय यूरिक एसिड को घटाने में मद्दगार है। साथ में योगा-आसान-व्यायाम करने से मोटापा वजन नियत्रंण रहेगा।

14. ज्यादा सूजन दर्द में आराम के लिए गर्म पानी में सूती कपड़ा भिगो कर सेकन करें।

15. यूरिक एसिड समस्या शुरू होने पर तुरन्त जांच उपचार करवायें। यूरिक एसिड ज्यादा दिनों तक रहने से अन्य रोग आसानी से घर बना लेते हैं।

[ ये भी पढ़िए Asthma ka ilaj , अस्थमा का इलाज ]

[ ये भी पढ़िए किडनी का इलाज, kidney ka ilaj ]

15 comments

  1. swami aatmprremanand

    HARI OUM.
    Why Post is very poor and critical. Simply possible to find out more about the new ideas and part of your choice.

  2. I have a back pain how can i??

  3. Kya uric acid mein green moong dal sprouts khaye ja sakte hain?

    • uric acid wale logo ko protein nahi lena chahiye zyada, is liye daal na khaye to better hai. waise sprout har roz 20-25 gram kha sakte hai.

  4. तो खाए क्या ? ए भि बता दिजिएन! सभि अच्छि और् मीठि चिजे खाना बन्दकर्के खाए क्या ? परहेज् तो होगया अब् इलाज् बताइएन!

  5. Send me some samples

  6. Kuch bcha khane me like sir

  7. Ghanshyam pramar 9904476830

    Mere baye per me anguthe ki joit me hadiyo ki gath 15sal se he iske vajah se pero me sujan raheti he.
    Iska muje ko ilaj batao.

  8. Hey when I get chills at night

  9. I satisfied of yours sujestion

  10. Sab khana bandh krdenge toh khaaenge kya aapko. Sir bewakoofo wale post krte ho ….just simple exercises krne Ko nahi bol sakte ho kya jogging krenge toh sab body me jitni cheeze rehti hai sab Saamanya rahegi

  11. Khana pachta nahi pachan sakti kamzor hai isko thik karne ka kya upay hai admin ji

  12. bahut upayogi jankari ke liye bahot bahot dhanye baad . kripaya aaise hi post karte raheye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status