Asthma aur sans ka gharelu ramban ilaj
इस घरेलु इलाज से श्वांस नालियों में फंसा हुआ कफ़ बाहर निकल जायेगा और श्वांस की समस्या समाप्त हो जाएगी. अस्थमा के इस ज़बरदस्त घरेलु इलाज के लिए आपको जो सामान चाहिए वो है दो कांसे के बर्तन, दो सौ ग्राम अदरक का रस और दो सौ ग्राम देसी घी. यहाँ पर एक बात ध्यान देना है के देसी घी गाय का हो. तो आइये जानते हैं के कैसे बनानी है ये घरेलु दवा.
Adrak aur desi ghee se Asthma ka ilaj
सर्वप्रथम आप देसी घी और अदरक के रस को अलग अलग कांसे के बर्तनों में डालकर धीमी आंच पर आग पर गर्म होने के लिए रख दीजिये, जब दोनों में उबाल आ जाए तो अदरक के रस को गाय के घी में डाल दीजिये और अच्छे से मिक्स कर दीजिये. अभी इस मिश्रण को एक कांसे की थाली में निकाल लीजिये, और जैसे ही ये ठंडा हो जाए तो इसको एक कांच की बोतल में डाल लीजिये. बस तैयार है आपकी दवा.
Asthma treatment in hindi.
हर रात को सोते समय एक गिलास गाय के दूध में एक चम्मच शहद मिला लीजिये और इस के साथ में इसमें दो चम्मच अर्थात 10 ग्राम उपरोक्त मिश्रण मिला लीजिये और इसको पी लीजिये, ये प्रयोग करने से शरीर में जमा हुआ कफ़ निकल जाएगा और दमे का दौरा अगर आया हुआ है तो वो शांत हो जायेगा. दस बारह दिन ये प्रयोग करने से दमे का समूल नष्ट हो जायेगा.
अस्थमा को जड़ से ख़तम करने में नोनी का रस भी अत्यंत सहायक है
अस्थमा, हृदय किडनी लीवर कैंसर आर्थराइटिस जैसे रोगों का एक हल है ये भारतीय चमत्कारी फल
आप सब पाठकों से निवेदन है के आप जब ये प्रयोग करें तो हमको इसके रिजल्ट ज़रूर बताएं. धन्यवाद.
matlab experiment chal raha h kya…jaroor bataye…..solution diya h to why want result