गले-सड़े ,पुराने घावों और फोड़े फुंसियों के लिए चमत्कारी नुस्खे
नीम के पत्ते 50 ग्राम को गाय का घी 500 ग्राम में डालकर आग पर चढ़ा दे और इतना पकाएं की पत्ते बिलकुल काले हो जाएँ। फिर आग से उतार कर दोनों को घोट-पीसकर मरहम बना ले। पुराने से पुराने और किसी ओषधि से ठीक न होने वाले घावों पर इसे नित्य दो बार लगाने से घाव शीघ्र ही ठीक हो जाते है। असाध्य दुम्ब्ल भी इससे ठीक हो जाता है। हज़ारो लोगो पर ये प्रयोग सफलता सहित अनुभूत हैं।
घाव धोने के लिए उतम नीम का पानी
1. नीम के पत्ते 100 ग्राम को 600 ग्रम पानी में पांच से पंद्रह मिनट उबाले। गुनगुना पानी रहने पर कपड़े से छान ले। रुई को इस पानी में भिगोकर घाव धोएं, घाव भर जायेगा।
2. उपरोक्त मरहम लगाने से पहले इस नीम के पानी से घाव धो लेना उत्तम रहेगा।
3. इस नीम के पानी को ठंडा होने पर इससे सिर धोएं तो सिर की फोड़ो फीन्सीयाँ ठीक हो जाएँगी। साथ ही गंजापन भी दूर होगा।
You are doing a remarkable job for the society
You are doing a remarkable job for the society.keep it upo.
.can you suggest a natural diuretic in ayurved