Wednesday , 15 January 2025
Home » Drinks » coffee » खांसी में स्टेरॉयड का भी बाप है कॉफ़ी का ये प्रयोग.

खांसी में स्टेरॉयड का भी बाप है कॉफ़ी का ये प्रयोग.

coffee with honey for cough

खांसी में स्टेरॉयड का भी बाप है कॉफ़ी का ये प्रयोग.

remedy to cure cough, home remedies of dry cough

क्या आपको अक्सर ही खांसी लगी रहती है ? क्या आपकी खांसी बहुत पुरानी हो चुकी है ? क्या बार बार दवा लेने के बाद भी आपकी खांसी नहीं जा रही. और आप दवा ले ले कर परेशान हो गए हो तो अभी ये जो फार्मूला हम बताने जा रहें हैं ये खांसी के मामले में स्टेरॉयड का भी बाप है. स्टेरॉयड कोई दवा नहीं होती ये डॉक्टर  तब दिए जाते हैं जब कोई दवा असर ना करे. और स्टेरॉयड शरीर के लिए बेहद हानिकारक है. इस नुस्खे के बारे में हम ये भी बताना चाहते हैं के अनेक आधुनिक डॉक्टर भी इस का रिजल्ट देख कर चकित हो गए हैं. तो आइये जाने ये बेहतरीन नुस्खा.

खांसी में स्टेरॉयड का भी बाप है कॉफ़ी का ये प्रयोग.

इस प्रयोग में आवश्यक सामग्री.

एक कप बनी हुयी फीकी काली कॉफ़ी (बिना दूध और चीनी के)

दो चम्मच शहद.

दालचीनी – एक चुटकी (इच्छा अनुसार)

इसके उपयोग की विधि.

एक कप गर्म कॉफ़ी में दो चम्मच शहद अच्छे से मिला लीजिये. अब इस कॉफ़ी को धीरे धीरे घूँट घूँट कर पीजिये. यह प्रयोग दिन में दो बार कीजिये. सुबह और शाम को. पुराने से पुरानी और किसी भी प्रकार की खांसी इस प्रयोग के कुछ दिन करने से छू मंतर हो जाती है.

हो चुके हैं शोध.

कफ की समस्या वाले 97 रोगियों पर यह प्रयोग किया गया जिसमे इतना चौंकाने वाले रिजल्ट मिले के कई मल्टी नेशनल फार्मा कंपनियों की रातों की नींद और दिन का चैन उड़ गया. इस ड्रिंक को और शक्तिशाली बनाने के लिए आप इसमें चुटकी भर दालचीनी का पाउडर भी डाल सकते हैं.

आपके सु स्वास्थ्य की कामना रखते हैं. आप जब भी ये प्रयोग करें तो हमको अपने रिजल्ट एक हफ्ते के बाद ज़रूर बताएं. वैसे तो आप पहले ही बता देंगे क्यूंकि ये रिजल्ट ही इतना जल्दी देता है.

Heart Re Booster – हृदय के लिए वरदान – आपके Heart की सम्पूर्ण सुरक्षा

विशेष.

जब भी खांसी हो तो ये प्रयोग आजमा लिया कीजिये. आज के बाद कभी खांसी की कोई दवा तुरंत ना लें. पहले ये प्रयोग कर के देखे.

ब्लैक कॉफ़ी बनाने की विधि.

आवश्यक सामग्री एक कप कॉफ़ी के लिए.

कॉफ़ी पाउडर – आधा चम्मच

पानी – डेढ़ कप

सबसे पहले चूल्हे पर आग जला कर किसी बर्तन में पानी उबलने के लिए डाल दीजिये, जैसे ही पानी को एक उबाल आये तो इसमें कॉफ़ी पाउडर डाल दीजिये. अभी इसको दो उबाल और आने दीजिये. बस आपकी black कॉफ़ी तैयार है. अभी इसमें आप दो चम्मच शहद मिला लीजिये तो ये आपकी खांसी के लिए बेहतरीन कफ़ सिरप बन गया.

10 comments

  1. garam jal me madhu to varjit hai…fir garam cofee me nuksan nh krega madhu?

    • शहद को पकाना वर्जित है.. गर्म पानी में डालकर पीना कोई गलत नहीं…

  2. शहद को गर्म करकर सेवन करना आयर्वेद में निषेध बताया है, फिर गर्म कॉफी में सेवन से क्या हानि नही होगी ?

    • shahad ko garm karne se matlab usko pakane se hai… garm doodh ya paani me daalne se wo pakta nahi hai milta hai…

  3. Constipation k lie much bataye

  4. Namaskar
    agar coffee se anidra ki dikkat ho to kya kare

  5. sir ji muje sardi aur barish me sukhi khasi hoti he kya he formula me bhi istemal kar sak ta ho

  6. Jab yeh sharir ke liye nukshan dayak hai to isko kyon use kiya jata hai

  7. Iska koi nuksan to nahi h naa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status