Friday , 15 November 2024
Home » Health » gall bladder » नहीं बनेगी पित्त की पत्थरी Gall Bladder Stone.

नहीं बनेगी पित्त की पत्थरी Gall Bladder Stone.

नहीं बनेगी पित्त की पत्थरी Gall Bladder Stone.

हम अगर अपने नियमित भोजन में कुछ ऐसे भोजन शामिल करे तो हम पित्त की पत्थरी की शिकायत होने की सम्भावना से बच सकते हैं। आइये जाने कौन से हैं ये भोजन।

1. चुकंदर, नाशपाती और सेब का जूस

इन रसों के द्वारा पथरी का प्राकृतिक तरीके से प्रभावी उपचार किया जा सकता है। विभिन्न रस जैसे चुकंदर का रस, नाशपाती का रस और सेब का रस लीवर को स्वच्छ करते हैं। पथरी बनने से रोकने के लिए इन तीनों रसों के मिश्रण का सेवन करें।

2. ऐप्पल सीडर विनेगर

ऐप्पल सीडर विनेगर की अम्लीय प्रकृति लीवर को कोलेस्ट्राल बनाने से रोकती है जो अधिकाँश पथरियों का कारण होता है। यह पथरी को विघटित करने तथा दर्द को समाप्त करने में सहायक होता है।

3. नीबू का रस

नीबू का रस या खट्टे फलों का रस पित्ताशय में कोलेस्ट्राल को जमा होने से रोकता है तथा इस प्रकार पथरी बनने से बचाव करता है। दिन में तीन बार नीबू का रस लें।

4. विटामिन सी जूस

विटामिन सी शरीर के कोलेस्ट्राल को पित्त अम्ल में परिवर्तित करती है जो पथरी को विघटित करता है। आप विटामिन सी संपूरक ले सकते हैं या ऐसे फलों का जूस पी सकते हैं जिनमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में हो जैसे संतरा, टमाटर आदि। पथरी के दर्द के लिए यह एक उत्तम घरेलू उपचार है।

5. पुदीना जूस

पुदीना यह पित्त तथा अन्य पाचक रसों के प्रवाह को उत्तेजित करता है। इसमें टेरपिन नामक यौगिक पाया जाता है जो प्रभावी रूप से पथरी को विघटित करता है। आप पुदीना पीस कर उसका जूस बनाकर पी सकते हैं या फिर पुदीने की पत्तियों को उबालकर पिपरमेंट टी भी बना सकते हैं। पथरी एक लिए यह एक प्रभावी घरेलू उपचार है।

6. गाजर और ककड़ी का जूस

अगर आपको पित्ती की पथरी की समस्या है तो गाजर और ककड़ी का रस प्रत्येक 100 मिलिलिटर की मात्रा में मिलाकर दिन में दो बार पीयें। इस समस्या में ये अत्यन्त लाभदायक घरेलू नुस्खा माना जाता है।

7. हल्दी

पथरी के लिए यह एक उत्तम घरेलू उपचार है। यह एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेट्री होती है। हल्दी पित्त, पित्त यौगिकों और पथरी को आसानी से विघटित कर देती है। ऐसा माना जाता है कि एक चम्मच हल्दी लेने से लगभग 80 प्रतिशत पथरी खत्म हो जाती हैं।

पित्त पथरी को निकालने के घरेलु उपाय और सावधानिया यहाँ क्लिक कर के पढ़े। 

 

Kidney stone ka ilaj – किडनी या पित्त में पथरी, पेशाब में जलन, और बूँद बूँद पेशाब का इलाज

kidney stone ka ilaj, peshab me jalan, peshab na aana ka ilaj

Kidney stone ka ilaj. किडनी में स्टोन होना एक आम समस्या हो गई है, यूरीन में कई तरह के रासायनिक तत्व मौजूद होते हैं जैसे यूरिक एसिड, फॉस्फोरस, कैल्शियम और ऑक्जेलिक एसिड. यही सारे रासायनिक तत्व स्टोन बनाने के लिए उत्तरदायी होते हैं. किडनी में स्टोन हो जाने की वजह से हर वक्त कमरमें और कमर से घूमता हुआ आगे की तरफ दर्द बना रहता है, इसके अलावा बार-बार यूरीन डिस्चार्ज करना और पेशाब करते समय दर्द, शौच के दौरान दर्द होना, बहुत ज्यादा पसीना आना और उल्टी होना भी इसके लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में Stone Away एक बेहतरीन औषिधि का  काम करती है, सुबह शाम दो दो चम्मच एक कप पानी में डाल कर पिने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

kidney stone ka ilaj, Stone Away,

पेशाब में जलन का इलाज: stone away, kidney stone ka ilaj,

फीमेल हो या मेल पेशाब करते समय दर्द और जलन की समस्या किसी को भी परेशान कर सकती है। यूरिन इरिटेशन होने पर थोड़ी थोड़ी देर में ही पेशाब की हाजत होने लगती है। कुछ लोगों की तो इस प्राब्लम से जल्दी छुटकारा मिल जाता है पर कुछ लोग कई महीने तक पेशाब में जलन होने के उपाय करते रहते है। कुछ लोग पेशाब में जलन की दवा भी लेते है पर ट्रीटमेंट के साथ साथ कुछ और बातों का भी ध्यान रखना जरुरी है। इसके इलावा घर पर कुछ घरेलू उपाय और देसी आयुर्वेदिक नुस्खे करके पेशाब में दर्द और जलन का उपचार कर सकते है। कई लोगों को लगता है कि ऐसा ज्यादा मिर्च खाने से होता है. आम तौर पर ऐसा शरीर में पानी की कमी से होता है. लेकिन अगर पर्याप्त पानी पीने के बाद भी पेशाब करने पर जलन बरकरार रहे तो यह संक्रमण का संकेत भी हो सकता है. ऐसे में Stone Away एक बेहतरीन औषिधि का  काम करती है, सुबह शाम दो दो चम्मच एक कप पानी में डाल कर पिने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

kidney stone ka ilaj, Stone Away,

पेशाब रुक रुक कर आने का इलाज stone away : kidney stone ka ilaj

मूत्र मार्ग में किसी वजह से आई रुकावट के कारण जब पेशाब रुक रुक कर आता है या बिलकुल नहीं आती उसे पेशाब की रुकावट कहते है. महिलाओ और पुरुषो दोनों को ये यूरिन ब्लॉकेज की समस्या हो सकती है.  गुर्दे में पथरी, मर्दों में प्रोस्टेट का बढ़ना या किसी तरह की दुर्घटना में लगी चोट इसके होने के आम कारण होते है. पेशाब ना आने पेशाब खुलकर न आना या कम आने से पेशाब में जलन, रंग पीला होना, यूरिन इन्फेक्शन और दर्द जैसे दूसरी पीड़ादायक परेशानियों का भी सामना करना पडता है. हमारा ब्लैडर पूरा खाली न होने के वजह से वहा पर एक दबाव बन जाता है जिससे मूत्र वापिस हमारे किडनी (गुर्दे) की तरफ जा सकता है जिससे किडनी ख़राब होने तक का खतरा बन जाता है. ज्यादातर मामलो में रुक रुक कर पेशाब आने का ट्रीटमेंट दवा या सर्जरी के जरिये किया जाता है. ऐसे में Stone Away एक बेहतरीन औषिधि का  काम करती है, सुबह शाम दो दो चम्मच एक कप पानी में डाल कर पिने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

kidney stone ka ilaj, Stone Away,

पेशाब करने में बाधा (UTI) का इलाज : kidney stone ka ilaj, stone away

यह यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का आम संकेत है. इसका सबसे आम संकेत है हर वक्त पेशाब करते वक्त जलन होना, पेशाब रुक रुककर होना या बार बार पेशाब करने की इच्छा होना. ऐसा पहले 50 से 60 साल की उम्र के बाद पुरुषों में प्रोस्टेट बढ़ने से भी ऐसा होता था परन्तु आजकल के नवयुवको में भी यह परेशानी देखेने को मिलती है, ऐसे में Stone Away एक बेहतरीन औषिधि का  काम करती है, सुबह शाम दो दो चम्मच एक कप पानी में डाल कर पिने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

kidney stone ka ilaj, Stone Away,

Stone Away कैसे काम करता है : kidney stone ka ilaj, stone away

हमारे शरीर में 2 किडनी होती है जिनका काम खून से यूरिक एसिड और एमिनो एसिड जैसे विषेले पदार्थो को बहार निकालकर सफाई करना है. ऐसे गन्दगी को किडनी पेशाब के रूप में बहार निकलती है जो किडनी से हमारे ब्लैडर (मूत्राशय) में जमा होता रहता है पर Stone Away  इन सभी को  स्वस्थ व्यक्ति के शारीर में रुकने ही नहीं देता है क्योंकि यह Harbal Diuretic & Alkalizer है और यदी किसी व्यक्ति को किन्ही कारणों से रूकावट आ भी गई है तो यह उन रूकावटो को बहार निकलता देता है. और जब किसी वजह से पेशाब में रुकावट बनती है तो पेशाब की थैली (ब्लैडर) में दबाव बनता जाता है और ज्यादा समय तक मूत्र इकठ्ठा रहने से वहा बैक्टेरिया बनने लगते है जिससे वह इन्फेक्शन होने के आशंका बढ़ जाती है जिसे यूरिन ट्रैक्ट इन्फेक्शन भी कहते है. कई बार दबाव से पेशाब वापिस किडनी की तरफ भी चला जाता है जिससे किडनी ख़राब हो सकती है इसलिए इस पेशाब के रोग में लापरवाही नहीं करनी चाहिए.

Stone Away, kidney stone ka ilaj

पेशाब का असामान्य रंग एवं गंध : kidney stone ka ilaj, stone away

सेहत के कई सुराग मूत्र की जांच में मिलते हैं. मूत्र का रंग, गंध और उसकी प्रक्रिया इस बात के कई सुराग देती है कि शरीर में क्या हो रहा है. ऐसे में Stone Away एक बेहतरीन औषिधि का  काम करती है, सुबह शाम दो दो चम्मच एक कप पानी में डाल कर पिने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

kidney stone ka ilaj, Stone Away

पेशाब का पारदर्शी न होना : kidney stone ka ilaj, stone away

यह यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का संकेत हो सकता है. असामान्य रंग बैक्टीरिया और श्वेत रंग कोशिकाओं के चलते हो सकता है. हो सकता है कि आपको यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन न हो और आप स्वस्थ भी महसूस कर रहे हों,  ऐसे में Stone Away एक बेहतरीन औषिधि का  काम करती है, सुबह शाम दो दो चम्मच एक कप पानी में डाल कर पिने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

kidney stone ka ilaj, Stone Away,

मूत्र के साथ जलन होना : kidney stone ka ilaj, stone away

कई लोगों को लगता है कि ऐसा ज्यादा मिर्च खाने से होता है. आम तौर पर ऐसा शरीर में पानी की कमी से होता है. लेकिन अगर पर्याप्त पानी पीने के बाद भी पेशाब करने पर जलन बरकरार रहे तो यह संक्रमण का संकेत हो सकता है. ऐसे में Stone Away एक बेहतरीन औषिधि का  काम करती है, सुबह शाम दो दो चम्मच एक कप पानी में डाल कर पिने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

kidney stone ka ilaj, Stone Away,

पेशाब में बहुत ज्यादा दुर्गंध आना  : kidney stone ka ilaj, stone away

मूत्र से आम तौर पर दुर्गंध आती है लेकिन अगर दुर्गंध बहुत ही तीखी हो और सड़े खाने जैसी हो तो मूत्राशय में संक्रमण का संकेत हो सकता है. ऐसे में Stone Away एक बेहतरीन औषिधि का  काम करती है, सुबह शाम दो दो चम्मच एक कप पानी में डाल कर पिने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

kidney stone ka ilaj, Stone Away,

पेशाब में मीठी गंध आना : kidney stone ka ilaj, stone away

इसका आपके मीठा खाने से कोई लेना देना नहीं है. डायबिटीज विशेषज्ञ डॉक्टर हॉली फिलिप्स के मुताबिक, “मीठी सी गंध छोड़ने वाला मूत्र अक्सर डायबिटीज की पहचान में अहम होता है.” रक्त में शुगर का लेवल ठीक न होने पर मूत्र से ऐसी गंध आ सकती है.  Stone Away एक बेहतरीन औषिधि है, सुबह शाम इसके दो दो चम्मच एक कप पानी में डाल कर पिने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

kidney stone ka ilaj, Stone Away,

पेशाब का लाल रंग : kidney stone ka ilaj, stone away

आम तौर पर बहुत ज्यादा तरबूज या लाल रंग के दूसरे फल खाने से ऐसा होता है. लेकिन रंग अगर बहुत ज्यादा लाल हो तो ध्यान दें, मूत्र में खून भी हो सकता है. यह यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, किडनी में पथरी या कैंसर का संकेत भी हो सकता है.  ऐसे में Stone Away एक बेहतरीन औषिधि का  काम करती है, सुबह शाम दो दो चम्मच एक कप पानी में डाल कर पिने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

kidney stone ka ilaj, Stone Away,

Stone Away के गुण : kidney stone ka ilaj, stone away

Stone Away में है शुद्ध शिलाजीत, स्वेत पर्पटी, मूलिक्षार, शीतल चीनी, सेंधा नमक, सज्जीक्षार,  पुनर्नवा, पञ्चत्रिं मूल, इक्षु मूल, गोखरू बीज, वरुण छाल, कुल्थी के बीज, पलाश के फूल, लजालू मूल, मकोई पंचांग, ककड़ी के बीज, दारुहरिद्र, पाषाणभेद का एक खास मिश्रण है जो आप की किडनी और पेशाब की हर समस्या का एक बेहतरीन हल है.

Stone Away को लेने का तरीका.

सुबह शाम 2 चम्मच (10 ML) एक गिलास पानी में मिला कर खाने के एक घंटे के बाद पियें. और इसके पीने के बाद आधा घंटा तक कुछ भी खाएं पियें नहीं. 9 mm तक का स्टोन इस से 1 से 3 महीने में निकल सकता है. इसकी कीमत 1 बोतल की 160 रुपैये है, इस कीमत में Urine Alkalizer भी बाज़ार में नहीं आता, जिसमे इस से आधी चीजें भी नहीं होती. ये Urine Alkalizer के साथ स्टोन को भी साफ़ करता है. इसकी कम से कम 6 से 8 बोतल आपको पीनी पड़ेगी. जिन लोगो को बार बार पाठी बनती है उन लोगो के लिए तो Stone Away अमृत समान है .

Stone Away कहाँ से मिलेगी.

Stone Away के डिस्ट्रीब्यूटर बनिए और जुड़िये भारत की बहुत तेज़ी से बढ़ने वाले आयुर्वेदिक दवा कंपनी Only Ayurved से. अभी हमारे कुछ डीलर हैं जहाँ से आपको ये सामान मिल सकता है. आप उनसे संपर्क कर सकते हैं.

आपके नजदीकी Only Ayurved Dealer list और उनकी Location

आपके नजदीकी Only Ayurved Dealer list और उनकी Location

बिहार

पटना – 7677551854, 7480099296

छपरा – 9473221039

छत्तीसगढ़

बिलासपुर – 9584891808, 9926758959, 9300333438

रायपुर – 9644133772

दुर्ग भिलाई – 9691305217

झारखण्ड

मनिका – लातेहार – 9801290105

पश्चिम बंगाल – West Bengal

कोलकाता –  7003386968

असम

सिलचर – 9954000321

महाराष्ट्र

मालेगांव (नासिक) – डॉ. फरीद शेख 9860785490

धुले – 9860704470

नासिक – 9270928077

पुणे – 9209211786

अकोला – 7020579564

वर्धा – 9579997503

नागपुर – 8830998853

शोलापुर – 8308604642

कल्याण – 8454050864

टिटवाला – 9821315415

मलाड – 9967293444

घाटकोपर – 07738350032

बोरीवली – 9004316923

भंडारा – 9422174853

औरंगाबाद – 8208266068

विरार – 9892967369

अमरावती – 9765332255

कर्नाटक – Karnataka

धारवाड़ (Dharwad) – 9844984103

बैंगलोर (Bangalore) – 7019098485

तामिलनाडू

चेन्नई – 9884164854

तेलंगाना

हैदराबाद – 08374457775

गुजरात

अहमदाबाद – 9974019763

अहमदाबाद घाटलोडिया – 9974019763

पालनपुर ( डॉ. हिदायत मेमन )  –  9428371583

द्वारिका – 9033790000

चिकली – 9427869061

अमरेली – 9427888387

अंकलेश्वर – भरूच – 8460090090

बड़ोदा – 9725245318

सूरत –  8866181846, 9879157588

भुज / मुंद्रा  – 9974576143

मध्यप्रदेश

भोपाल – 7987552689

इटारसी – 6260342004

इंदौर – 9713500239

विदिशा – 9131055585

जबलपुर – 9039868554

ग्वालियर – 9229239248

कटनी – 9074901083

उत्तर प्रदेश

मेरठ – 8449471767

हाथरस ( U. P. ) –  9997397043, 7017840020

मथुरा ( वैध रविकांत जी ) – 9259883028

अलीगढ – 9027021056

आगरा – 8923234014

कासगंज – 7409463111

फ़िरोज़ाबाद – 8445222786 वैध रविन्द्र सिंह

मैनपुरी – 8449601801

फ़र्रुख़ाबाद – 9839196374

रायबरेली – 9236038215

वाराणसी – 9125349199

इलाहाबाद ( डॉ.  सी. पी. सिंह ) – 9520303303

गोरखपुर – 9792960999

सिद्धार्थ नगर – 9936404080

महाराजगंज – 9455426806

लखनऊ – 8417856005

इटावा – 9557463131 डॉ. कौशलेन्द्र सिंह

दिल्ली –  NCR

सराय कालें खां –  9015439622, 9871490307

सुभाष नगर – 9911006202

गाज़ियाबाद – 9719077555

Greater Noida – 9310299100

गुडगाँव – 9310330050

फ़रीदाबाद – 9315154682

हरियाणा

हिसार – 9518884444

हसनपुर पलवल – 9050272757

पानीपत – 9812126662

बाढ़डा ( चरखी दादरी ) – 9813210584

फ़रीदाबाद – 9315154682

चंडीगढ़ – 9877330702

डबवाली – 9416218182

पंजाब

मोगा – 9988009713

बठिंडा – 9779566697

डबवाली – 9416218182

कोट कपूरा – 9872320227

मलोट – 9878100518

मलेर कोटला – 9872439723

लुधियाणा – 9803772304

जालंधर – 9814832828

अमृतसर – 8872295800

होशियारपुर उड़मुड टांडा – 9803208718

गुरदासपुर – 9815483791

मोहाली – 09216411342

मुकेरियां – 9815296322

चंडीगढ़ – 9877330702

राजस्थान

जयपुर – 8290706173, 8005648255

दौसा – 7737497140

जोधपुर – 8005724956

बीकानेर – 7062169968

अजमेर – 7976779225

सिरोही – 9875238595

उदयपुर – 9875238595

टोंक – 9509392472

अजीतगढ़ – 8005648255

फतेहपुर शेखावाटी – 9636648998

उदयपुर वाटी (झुंझुनू)  डॉ राकेश कुमार – 9351606755

संगरिया – 7597714736

हिमाचल प्रदेश

नालागढ़ – 9816022153

कुल्लू – 8219500630

चिन्तपुरणी – 9816414561

अगर आप Only Ayurved के साथ मिलकर ये काम करना चाहते हैं तो संपर्क कीजिये

उत्तर प्रदेश 7017840020

महाराष्ट्र – 9860758490

मुंबई – 8454050864

गुजरात – 8866141846

बिहार – 7677551854

हरियाणा – 9315154682

पंजाब – 9779566697

मध्य प्रदेश – 7987552689

छत्तीसगढ़ – 9300333438

अन्य राज्यों के लिए संपर्क करें. 7014016190

 

12 comments

  1. very good information

  2. Good intonation

  3. sarvan kumar saxena

    very good information

  4. Sir,meri 3saal ki ladki k gall bladder mein 8mm ka stone ho gya h,krapya iska treatment btaye

  5. Sir me ritu punjab se mera pitta me stone ha 14.7 mm.me presan hu dr ne operation btaya

  6. Mare ko gallbladder stone hai 5.4mm se 5mm stone hai kya sir nikla sakta hai

  7. Mare ko gallbladder stone hai 5.4mm se 5mm stone hai kya sir nikla sakta hai mera n.9416439607

  8. Sir meri wife ko 18.3 mm ka stone hai Dr operation. Ke liye bol rha pzl koi ghrelu treatment batao. Sir.

  9. Gallbladder stone hai I am very disappointed plz help.7835922921.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status