Tuesday , 3 December 2024
Home » Health » IMMUNITY » पेनिसिलीन से भी 10 गुना ज़यादा शक्तिशाली है ये औषधि.! शरीर को हर प्रकार के संक्रमण और बैक्टीरिया से दिलाएगी मुक्ति ..!!

पेनिसिलीन से भी 10 गुना ज़यादा शक्तिशाली है ये औषधि.! शरीर को हर प्रकार के संक्रमण और बैक्टीरिया से दिलाएगी मुक्ति ..!!

THIS SYRUP IS 10x MORE POWERFUL THEN PENCILLIN

जब मौसम बदलता है तो अक्सर एलर्जी ,जुकाम जैसी परेशानियाँ शुरू हो जाती है | इसे में एंटीबायोटिक्स एक  हद तक संक्रमण से लड़ने और बैक्टीरिया को शारीर पर हमला करने से रोकते हैं |

मगर इन परम्परागत एंटीबायोटिक्स से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव भी एक चिंता का विषय हैं | लेकिन एक  अच्छी खबर ये है के पेंस्लीन से 10 गुना बेहतर एंटीबायोटिक् आपकी रसोई में ही मौजूद है और वो भी बिना किसी दुश प्रभाव के | 

इस  एंटीबायोटिक् की खासीयत है इस में इस्तेमाल होने वाले पदार्थ जो 100 % प्राक्रतिक हैं एस लिए आपको डरने की कोई ज़रुरत नही है कियोंकि ये कुदरती तरीके से बना एंटीबायोटिक् बिलकुल सुरक्षित है |

ये औषधि साँस से जुडी समस्याओं जैसे खांसी, दमा ,गले में खराश ,सर्दी  और साँस लेने में तकलीफ होना के लिए बेहद लाभकारी है | ये क्रोनिक ब्रोन्काइटिस से भी राहत दिलाती है और बनाने में बहुत ही आसान है |

सामग्री:

  • लहसुन की कलियाँ 7-8
  • 1/2 कप पानी
  • 1/4 कप सेब का सिरका
  • 1/2 कप बढ़िया शहद

इस्तेमाल किये जाने वाले पदार्थों के फायदे :

लहसुन:

लहसुन में जीवाणुरोधी और antiviral गुण पाए जाते हैं जो श्वास से जुडी समस्याओं को प्रभावशाली तरीके से ठीक करते हैं | ये आपके रोगप्रतिरोधक क्षमता को बड़ा कर जीवाणुओं और किसी भी प्रकार के संक्रमण से लड़ने में मदद करता है | इसमे पाया जाने वाला allicin तत्व पेंस्लीन से 10 गुना ज़यादा शक्तिशाली है |

सेब का सिरका:

सेब के सिरके में antibacterial और  antiviral गुण पाए जाते हैं इसके इलावा उपयोगी एन्ज़ाएम ,खनिज और बैक्टीरिया पाए जाते हैं जो सम्पूर्ण सेहत  के लिए बेहद लाभकारी हैं | सेब के सिरके से आपका  immune system मज़बूत होगा जिस से आपको स्वास से जुडी समस्याए कम होंगी |

शहद :

शहद जीवाणुरोधी और जलन कम करने वाले गुणों से भरपूर होता है जो खांसी और गले की खराश को ठीक करता है |शहद लाभकारी खनिज,विटामिन और एंजाइम से भरपूर होता है | शहद के anti oxidant गुण आपके शरीर को विषैले तत्वों से मुक्त कर देंगे |

सिरप तयार करने की विधि :

  • सबसे पहले लहसुन की कलियों को छोटे टुकड़ों में काट लें  फिर इन कलियों को पीस लें
  • इसके बाद बाकि की सामग्री इस में डालें और मिक्सर में पीस लें
  • ध्यान रखें सब चीज़ें अच्छे से आपस में मिल जानी  चाहिए
  • एस मिश्रण को कांच के बर्तन में निकाल लें और रात भर के लिए छोड़ दें
  • अगले दिन मिश्रण को अच्छे से हिलाएं और किसी ठंडी और अँधेरे वाली जगह पर रख दें जहाँ सूरज की सीधी  किरने न पड़ सकें

इस्तेमाल करने का तरीका

अगर आप  बीमार हैं तो हर 2 घंटे बाद 1 चमच मिश्रण  लें |  प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और बिमारिओं से बचने के लिए इसका 1 चमच रोजाना लें|आप अपने स्वस्थ से सम्बंधित सवाल पूछने के लिए (सवाल पूछे )पर क्लिक करे .इस पोस्ट को शेयर करके मानव सेवा के इस काम में हमारी सहायता करे .धन्यवाद

8 comments

  1. Sheshdhar yadav

    Seb ka sirka kaha milta hai?

    Ya kaise banaya jata hai ?

  2. दलजीत सिंह

    सर जी जो आपने उपर जो विधि बताई है उसमे जो आपने कहा है लहसून की 7/8 कली ..कली से मतलब पूरा लहसून या लहसून का हिसा.बताने की कृपा करे

    • कलि का मतलब होता है लहसुन का एक भाग यानि जो कई सारे भागो से मिलकर लहसुन बनता है उन मेसे एक

  3. Very good treetment

  4. coupon codes american eagle outfitters

    This is a topic that is close to my heart… Take care! Where are your contact details though?
    coupon codes american eagle outfitters http://markets.financialcontent.com/mi.sanluisobispo/news/read/32469170/

  5. अमित कुमार श्रीवास्तव

    मेरे फेस से दाढ़ी और मूँछ के बाल जगह जगह से गायब हो रहे है । क्या करना है मुझे

  6. Comment…NICE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status