Tuesday , 3 December 2024
Home » Health » पैरो के रोग » गोखरू को करे गायब यह जादुई ड्रिंक – HOME REMEDIES FOR BUNIONS !!

गोखरू को करे गायब यह जादुई ड्रिंक – HOME REMEDIES FOR BUNIONS !!

गोखरू को करे गायब यह जादुई ड्रिंक – HOW TO GET RID OF BUNIONS COMPLETELY NATURALLY! ( Bunions ka ilaj, Bunions treatment in hindi, गोखरू का इलाज )

गोखरू ( Bunions ) एक दर्दभरी हड्डियों की सूजन को कहते हैं, जो आपके बड़े अंगूठे (Big toe) की जड़ में होती है। इसके होने का मुख्य कारण आपका लगातार कसे हुए जूतों का प्रयोग करना है। छोटे गोखरू पैर की अन्य उँगलियों के पास भी पैदा हो सकते हैं।

( Bunions ka ilaj, Bunions treatment in hindi, गोखरू का इलाज )

जब एक व्यक्ति का पैर घायल हो जाता है, या जब पैर के अंगूठे में विरासत से हड्डियों के ढांचे दूसरे पैर के अंगूठे की ओर बढ़ जाता है पैर के अँगुठें पर सूजन, तो इसे गोखरू, छोटा गोखरू कहते हैं। यह फिर से पैर के अंगूठे में दर्द का कारण बन सकता है जो चलने, व्यायाम आदि में समस्या का कारण बन सकता है। ( Bunions ka ilaj, Bunions treatment in hindi, गोखरू का इलाज )

यह जरूरी नहीं के इस समस्या से सिर्फ औरते ही परेशान हो बल्कि पुरुष भी इस समस्या का अनुभव कर सकते है | Bunions काफी दर्द भरा हो सकता है और यह देखने में भी अच्छा नहीं लगता तथा आपकी खूबसूरती को कम करता है | इस आर्टिकल में हम आपकी इस समस्या का समाधान करेगे तथा आपको एक ऐसा नुस्खा बताएगे जिससे आपका Bunions Disappear हो जाएगा |

( Bunions ka ilaj, Bunions treatment in hindi, गोखरू का इलाज )

समग्री :-

  • 300 ml पानी
  • 1 चमच तेज पत्ता (Crushed)

विधि :-

  • तेज पत्ते को 5 मिनटों तक उबालने के बाद किसी थ्र्मोस (thermos) में डाल लें |
  • पूरी रात इसे वैसे ही रहने दे और सुबहे इस मिश्रण को पुन लें |
  • दिन में बार बार इस ड्रिंक को छोटे छोटे घूंट मे सेवन करें |
  • इस उपाए के दौरान आपके पेशाब की मात्र में बढ़ावा होगा जो इस बात का संकेत है के यह उपाए असर कर रहा है |

( Bunions ka ilaj, Bunions treatment in hindi, गोखरू का इलाज )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status