Wednesday , 22 January 2025
Home » detoxification » इस चमत्कारी ड्रिंक का एक कप और कुछ ही दिनों में मोटापा गायब..!!

इस चमत्कारी ड्रिंक का एक कप और कुछ ही दिनों में मोटापा गायब..!!

ONE-CUP-OF-THIS-DRINK-BEFORE-BEDTIME-BURNS-BELLY-FAT-CRAZY

इस चमत्कारी ड्रिंक का एक कप और कुछ ही दिनों में मोटापा गायब..!! 

मोटापा सब से बड़ी समस्या है | कुछ लोगों का शरीर बहुत अच्छा होता है बस पेट को छोड़ कर | मोटा पेट सिर्फ देखने में ही बुरा नहीं लगता बल्कि बहुत सारी बिमारियों की वजह भी बनता है |इस लिए जल्द से जल्द इस से छुटकारा पाना चाहिए | लेकिन आज कल की भाग दौड़ भरी जिन्दगी में किसी के पास इतना समय नहीं है के वो घंटों gym में गुजार सके और व्यायम कर सके |

इसी लिए आज हम आप के लिए लेकर आये हैं एक ऐसा पेय जो न सिर्फ आपका पेट कम करेगा बल्कि आप का समय भी बचाएगा | ये पेय न सिर्फ बनाने में आसान है बल्कि पौष्टिक भी है |

मोटापा गायब …जारी है – click next slide 

मोटापा गायब …जारी है – click next slide 

fat to fit

सामग्री –

  • 2  निम्बू (lemons)
  • 1  खीरा  (cucumber)
  • पुदीने का गुच्छा  (mint leaves)
  • 2 कप पानी (Water)
  • अदरक का टुकड़ा ( ginger)

बनाने का तरीका –

सब से पहले अदरक को कूट कर पानी में उबाल लें | खीरे के मोटे स्लाइस और निम्बू के बारीक़ स्लाइस काट कर और पुदीने की पतिओं को बारीक़ कट कर पानी में मिलाएं | इसके बाद पानी को थोड़ी देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें | थोडा सा गुनगुना होने पर इसको छान कर पि लें |

ऐसा दिन में दो बार करें आपको कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा | दिन में थोडा समय टहलने के लिए या व्यायाम के लिए निकालें इससे आप बिमारिओं से बचे रह सकते हैं | धन्यवाद |

 [ads4]

5 comments

  1. I want a remedy for heavy thighs n hips problem in woman

  2. Did anyone try the above mentioned remedy? Does it really work?

  3. मोटापा को काम करने का सही उपाय बताईये

  4. I am not able to see the Drink details … what it is , How to prepare. I have see many posts are there which not contain the details, Only Topic name is coming like here.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status