Tuesday , 17 December 2024
Home » Health » motapa » अगर थाइरोइड के कारण बढ़ गया हो मोटापा।

अगर थाइरोइड के कारण बढ़ गया हो मोटापा।

अगर थाइरोइड के कारण बढ़ गया हो मोटापा ।

थाइरोइड ग्रंथि के असंतुलित होने पर शरीर के आंतरिक अवयवों की क्रिया बाधित होकर चर्बी बढ़ने लग जाती है तथा उनके स्थान को घेर लेती है। फिर वह भोजन से पौष्टिक तत्व लेने और श्रम एवं संचरण करने की शक्ति को कम कर देती है। चर्बी के कारण शरीर के भीतर तंतुओं की मलिनता रक्त में मिलकर बाहर नहीं निकल पाती, जिससे मोटे व्यक्ति का जीवन काल कम हो जाता है।

थाइरोइड ग्रंथि हॉर्मोन का निर्माण कम करने लगती है, जिससे कोशिकाओं का विभाजन तेज़ हो जाता है, इससे कोशिकाओं की संख्या बढ़ जाती है, इस कारण से मोटापा बढ़ने लगता है।

थाइरोइड की प्राकृतिक चिकित्सा। Thyroid ki prakritik chikitsa

थाइरोइड रोग में गले के अग्रभाग, कंठ के नीचे गले पर सूती गीली पट्टी (पानी में भिगोकर, निचोड़कर) लपेट दें, उसके ऊपर ऊनि पट्टी की लपेट दें। यह लपेट 15 से 30 मिनट तक दें। तीन दिन रसाहार देकर उपवास कराएं। अगर गेंहू के जवारों का रस पीया जाए तो ये थाइरोइड में सब से बेस्ट है। प्राणायाम भी करें। विशेषकर उज्जायी प्राणायाम बहुत लाभकारी है थाइरोइड में। इससे थाइरोइड ग्रंथि पुन: सक्रिय होकर दोष रहित होने लगती है।

भोजन द्वारा चिकित्सा। Thyroid ki  bhojan dwara chikitsa

1. गले व् गर्दन पर सौंठ चूर्ण या अदरक पीसकर लेप करते रहें।
2. त्रिकुट चूर्ण, बहेड़ा चूर्ण और प्रवाल पिष्टी चूर्ण को क्रमश: 5:2:1 के अनुपात में मिलाकर प्रतिदिन सुबह शाम शहद या गुनगुने पानी से एक ग्राम मात्रा में लेने से थाइरोइड रोग में लाभ मिलता है।
त्रिकुट चूर्ण – सोंठ, काली मिर्च और छोटी पिप्पली के समान मात्रा में मिलाने से बनता है। और ये बाज़ार में बना बनाया मिल जाता है।
3. लहसुन, प्याज, गाजर, मशरूम, सिंघाड़ा व् अन्य समुद्री खाद्यों का प्रयाप्त मात्रा में सेवन करें। ये थाइरोइड ग्रंथि को सक्रिय करते हैं जिससे शरीर की स्थूलता नष्ट होती है।
4. अनन्नास – अनन्नास का रस और अनन्नास खाने से थाइरोइड में बहुत लाभ होता है, इससे थाइरोइड में बढ़ा हुआ मोटापा कम होता है।
5. धनिया – थाइरोइड में धनिया बहुत फायदेमंद है, यह थाइरोइड को ठीक करता है, इसकी चटनी या सब्जी में डालकर नित्य खाएं।

Thyroid ke karan badha gaya hai motapa, Motape kam karne ke liye ajwayan, weight loss tips in hindi, tips for weight loss at home, natural weight loss tips, weight loss tips in hindi in one month, fast weight loss tips, easy weight loss tips, extreme weight loss tips

7 comments

  1. I have high pit and have High sweating only in my forehead..

  2. My wife age 42 thayroid elbow se solder talk pani sa bhar gaya h.dr said this obesity but this swelig. Please treetment.

  3. sandeep choudhary

    Hello Sir,
    My daughter is suffering from hypo thayroid and juvenile idiopathic arthritis, pauciarticular. She is going to doctor from 2009 till now . she is eleven .
    In Ayurveda is it curable if yes then please guide me what to do? I request you please show me the right way.
    Thank you

  4. Hello sirji.
    I m 33 yrs.old i has been done my total body checkup recently.
    In which report shows pls check up thyroid test
    So i take appointment with doctor
    If test will come possitive what i ll do
    Plz guide me
    My wt is 85 kg

  5. Hello sir mujhe 5 saal s hypo Thy. Hai har medicine kha Li pr abhi tk koi fark nhi hua wait bhi bahut ho gaya h pl. Help me

  6. मेरे मा को hypo thyroid है । इसके अलावा मा की सरीर पतला और कमजोर होता है ।8 साल से एलोपैथिक medicine खा रहे है । आयुर्वेद मे क्या इलाज है बताये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status