Tuesday , 3 December 2024
Home » Health » fever » वायरल बुखार से बचने का बहुत सरल घरेलु नुस्खा।

वायरल बुखार से बचने का बहुत सरल घरेलु नुस्खा।

वायरल बुखार से बचने का बहुत सरल घरेलु नुस्खा।

मौसम में बदलाव के साथ ही शरीर में भी कई प्रकार के बदलाव शुरू हो जाते हैं और गर्मी के मौसम में वायरल बुखार से ज्यादा लोग प्रभावित होते हैं। वैसे तो वायरल फीवर के लक्षण अन्य आम फीवर के तरह ही होते हैं मगर इसको नजर अंदाज करने पर अवस्था गंभीर हो सकती है। यह बुखार बच्चों व बडों को समान रूप से प्रभावित करता है। वायरल में संक्रमण की स्थिति कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ्तों तक रह सकती है। वायरल में कई लोग खाना-पीना छोड देते हैं। लेकिन खाना छोडने से बीमारी और बढ सकती है। इसलिए जहां तक संभव हो वायरल में खाना खाएं और डिहाइडेशन से बचने के लिए पानी पीते रहें।

लक्षण

  • इस बुखार में शरीर का ताप 101 डिग्री से 103 डिग्री या और ज्यादा भी हो जाता है
  • खांसी और जुकाम होना
  • जोड़ों में दर्द और सूजन होना
  • थकान और गले में दर्द होना
  • नाक बहना होना
  • बदन दर्द होना
  • भूख न लगना
  • लेटने के बाद उठने में कमजोरी महसूस करना
  • सिरदर्द होना

बचाव विधि

आधुनिक खोज से इस बात की पुष्टि हुई हा की प्याज में ऐसे तत्वों की उपस्थिति है जो वायरल बुखार के कीटाणुओं को नष्ट करने की शक्ति रखते है। यदी आप अपने कमरे में प्याज काटकर रख दें तो आप वायरल-प्रकोप से अवश्य बच सकते है चाहे उस कमरे में वायरल रोग से पीड़ित या संभावित कितने भी लोग मिलने आवें। साथ ही कच्चा प्याज खाना भी लाभप्रद है। कच्चे प्याज का सेवन न केवल वायरल बुखार बल्कि हैजा, मलेरिया, लू आदि से बचने के लिए उपयोगी सिद्ध हुआ है।

विकल्प

यदि 4-5 तुलसी की पत्तियां पानी से धोकर, आधा से एक ग्राम दालचीनी सहित, चाय में डालकर गर्म-गर्म दिन में दो बार ली जाये तो मौसमी ज्वर वायरल से बचा जा सकता है।

5 comments

  1. What’s up, yes this article is in fact good and I have learned lot
    of things from it regarding blogging. thanks.

  2. Very good information , i will try & advise my friends to try . Results will be posted after 15 days

  3. Ganesh Dev Vashisht

    Very good information. I will try $ advice our friends $ family to try.

  4. I m suffering from diabeties and my age 51 yrs, H 5’7″, Wt 60 kg, sex performance zero.I hv lost my wt from 80kg+ to 60 kg during the last 5 yrs. I m mentally very strong and m working in the security come where my job profile includes hard work work in the field. On an average, i drive my bike 125-150 km per day. Usually i take drink 2-3 pag of whiskey 2-3 days in a week. I never preferred alopathic treatment, that is why i looking for an ayurvedic treatment for diabeties and increasing wt and….. Thanks Bijendra Singh 8510098099

  5. Prof Dr Hari Sarmah

    Anybody who has been posting such useful information is doing a most valuable service to the Humanity. My heartfelt respect and indebtedness is herewith.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status