Tuesday , 17 December 2024
Home » Health » motapa » यह ड्रिंक करेगी सिर्फ 4 दिनों में 4 किलो तक वजन कम !!

यह ड्रिंक करेगी सिर्फ 4 दिनों में 4 किलो तक वजन कम !!

यह ड्रिंक करेगी सिर्फ 4 दिनों में 4 किलो तक वजन कम – YOU WILL LOSE 4 KG AND 16 CM WAIST IN JUST 4 DAYS!

बड़ता वजन हर इंसान की शिकयत बन चूका है | मोटापा एक ऐसी बिमारी है जो अकेली नहीं आती बल्कि साथ साथ कई बीमारियाँ भी लेकर आती है | मोटापा जां पेट की फैट (belly fat) कम करने के लिए मार्किट में बहोत प्रोडक्ट्स (weight loss products) मौजूद है | लेकिन इन प्रोडक्ट की सचाई तो उनेह ही पता है जिन्होंने इन प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल क्या है | यह प्रोडक्ट्स कहने को तो बातो ही बातो में आपका मोटापा कम कर देते है लेकिन असलीयत में आपके लिए कुछ भी नहीं करते |

Weight loss and reduce belly fat tips in hindi

अगर आप भी इन बजारू प्रोडक्ट्स से थक चुके हो और मोटापे के लिए कोई स्थाई इलाज़ की तलाश में हो तो आज आप बिलकुल सही जगेह आए हो | आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा (Weight loss natural remedy ) बताने वाले है जिससे आपका वजन सिर्फ 4 दिनों में कम हो जाए गा |

समग्री :-

  • 8 गिलास पानी
  • 1 चमच कद्दूकस किया अदरक
  • 1 छिला हुआ और टुकडो में कटा हुआ खीरा
  • 1 कटा हुआ नीम्बू
  • 12 ताज़ी पत्तिया पुदीना
  • 1 चमच सुखा पुदीना

विधि :-

सारी समग्री को एकसाथ मिक्स कर दीजिए और इसे फ्रिज में रख दीजिये |

रोजन 3-4 गिलास इस ड्रिंक का सेवन करें | इस ड्रिंक के साथ-साथ कसरत (Exercise) का भी एहम रोल है |

One comment

  1. Kya ye drink hypothyroidism Vale bhi Le sake hai kya…..ise pee kar unka bhi weight reduce hoga kya ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status